लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां शहर में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मातमी धुनों के बीच मोहर्रम का जुलूस निकाला ।मोहर्रम का जुलूस छतरियों के मोहल्ला स्थित इमामबाड़े से शुरू होकर मुख्य बाजार में पहुंचा।जहां कुछ देर विश्राम के बाद जुलूस रवाना हुआ जो कटला गेट ,छाबडों का मोहल्ला,जोशी मोहल्ला, खातोली गेट होकर गढ़ के सामने पहुंचा जहां विश्राम के बाद पुनः मुख्य बाजार में पहुंचा जहां पट्टेबाजों ने करतब दिखाए । जबकि ताजिया कमेटी की ओर से मुस्लिम समुदाय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । शाम को मोहर्रम का जुलूस रवाना होकर ककोड़ गेट, सरदार सिंह सर्किल होते हुए नैनवां रोड़ स्थित कुए में मोहर्रम को भारी मन, मातमी माहौल एवं धुनों के बीच ठंडा कर दिया गया ।जुलूस के मार्ग में कई जगह ठंडे पानी एवं शर्बत की व्यवस्था की गई ।जबकि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का व्यापक प्रबंध देखा गया ।जुलूस को देखने के लिए शहर सहित आसपास के गावों कस्बों में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए ।
मातमी धुनों के बीच निकाला जुलूस
- Advertisement -
- Advertisement -