लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
लोसल (सीकर) से ओम प्रकाश सैनी
शोभायात्रा व भजन संध्या सहित सहित कई धार्मिक कार्यक्रम हुए आयोजित
लोसल l यहां बालाजी मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया l बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः गाजे बाजे व सजीव झांकियों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा निकली l शोभायात्रा में श्री राम दरबार, वीर हनुमान सहित कई सजीव झांकियां सजाई गई, शोभायात्रा के समापन के पश्चात मंदिर में महा आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ, इससे पहले हवन पूर्णाहुति का भी आयोजन संपन्न हुआ l रात्रिङऐआइ को मंदिर में भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें बोदलासी आश्रम के महंत पंचमनाथ महाराज सहित कई गायको ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को देर रात्रि तक कार्यक्रम से जोड़ रखा।
यहां भोलाराम जी की कोठी स्थित बालाजी मंदिर से भी शाम को शोभायात्रा निकली , जिसमें श्री राम दरबार, बाल गणेश, राधा कृष्ण, महारानी लक्ष्मीबाई, भारत माता सहित कई सजीव झांकियां सजाई गई, श्रद्धालुओं ने वीर हनुमान की झांकी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया, गाजे बाजे व कीर्तन के साथ शोभायात्रा यहां के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरी l कस्बे के अन्य बालाजी मंदिरों में भी शनिवार को पूरे दिन भर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, इस दौरान मूर्तियों का श्रृंगार, हवन पूर्णाहुति, महा आरती, प्रसाद वितरण, हनुमान चालीसा पठन, भजन कीर्तन जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए l