लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां सिटी से मनीष पारीक की रिपोर्टर
ग्राम लीचाणा में सौलर प्लांट को GSS से जोड़ने हेतु खेतों से विधुत लाइन डालने पर उपजा विवाद बढ़ता जा रहा है। किसानों का आरोप है कि निजी सौलर कम्पनी पर मेहरबान प्रसाशन हमारे खेतों में विधुत लाइन डालने का दबाव बना रहा । मेसर्स सोलर 91 प्रोजेक्ट सेवन प्राइवेट कम्पनी द्वारा ग्राम लीचाणा में लगाया है सौलर प्लांट। एक व्यक्ति विशेष को फायदा पहुचाने के चक्कर मे 5 गरीब किसानों पर लाइन डालने का दबाव है जिसका किसान कर रहे हैं विरोध। निजी सौलर कम्पनी की दादा गिरी, किसानो को दी जा रही है जबरदस्ती लाइन डालने की धमकियां। पुलिस सहित राजस्व विभाग तक दिखा निजी कम्पनी के फेवर में,किसानों पर बनाया जा रहा दबाव।