लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बीकानेर ।शहीद मेजर पूरन सिंह राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में भारत स्काउट गाइड मुख्यालय एवं जनोपयोगी सेवा संस्थान, हिंडौन सिटी, करौली द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, पेंटिंग, ब्यूटीशियन, आत्मरक्षा, योगा, खेल, नृत्य, कुकिंग , नेल आर्ट, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर, हस्त लेखन तथा अनेक प्रकार की गतिविधियां भी करवाई गई ।
जनोपयोगी सेवा संस्थान, हिंडौन सिटी करौली* के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। संस्थान की स्थापना संस्थान के संस्थापक (स्वर्गीय) डॉ रामस्वरूप शुक्ला द्वारा 1995-96 में की गई, इस संस्थान द्वारा चिकित्सा, कृषि, शिक्षा एवं कोशल विकास के क्षेत्र में पूरे राजस्थान प्रदेश में कई सोशल गतिविधियां संचालित की जाती हैl संस्थान के संयोजक देवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सृजनात्मक गतिविधियों के द्वारा सर्वांगीण विकास किया जा सकता है ,जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर जनोपयोगी सेवा संस्थान की अध्यक्ष भगवती शुक्ला, मंत्री गीता देवी तथा कोषाध्यक्ष प्रियंका पाठक मौजूद रहे। यूथ संकल्प न्यूज एंड सोशल फाउंडेशन, जाह्नवी नेल्स स्टूडियो बीकानेर आदि ने संस्थान के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी।