Home agriculture किसानों की किसानो के लिए किसानो के द्वारा किसान महापंचायत

किसानों की किसानो के लिए किसानो के द्वारा किसान महापंचायत

0

 

पूरा मोल –घर में तोल
किसान की खुशहाली के बिना आजादी अधूरी है
खुशहाली के दो आयाम – खेत को पानी, फसल को दाम

जयपुर।  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने के लिए आज जयपुर में शहीद स्मारक पर प्रातः 11 से सांय 4 बजे तक 101 किसानों का किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में उपवास रखा गया। इस उपवास की अवधि में किसानों ने पानी के अतिरिक्त चाय तक ग्रहण नहीं की ! इस उपवास कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दीलाल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपीराम धावास, युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बैरवा, मीडिया प्रमुख सुरेश बिजारणिया, जिलाध्यक्षो में वीरेंद्र, क्रन्तिकारी गोपी लाल जाट, रामधन गुर्जर, जिला उपाध्यक्षो में रोहिताश बोहरा, चतुरभुज चौधरी, जिला मंत्रियों में शंकर लाल मीणा, तहसील अध्यक्षो में रामभरोस पनवाड़िया, रामेश्वर बुरडक, दशरथ सिंह चौहान, शेर सिंह, तहसील संरक्षक राधा कृष्ण मीणा, नीमकाथाना से प्रमुख समाज सेवी कैप्टन देवेंद्र सिंह तंवर, शाहपुरा के रामलाल घोसल्या, अन्य संबद्ध संगठनों से जयपुर परिषद के सदस्य हरिनारायण गठाला, मेड़ता से भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सुशील रियाड़, किसान मजदूर कामगार जागृति मंच के अध्यक्ष महेश जाखड़, प्रमुख प्रतिनिधियों में थे।

सभी प्रतिनिधियों ने 29 जनवरी 2025 को गांव बंद आन्दोलन के आगाज का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया जिसमें राजस्थान के 45537 गांव में इस आन्दोलन को प्रभावी ढंग से लागू किया जावेगा। इस आंदोलन में गांव का व्यक्ति गांव में रहेगा, गांव का उत्पाद गांव में रहेगा। आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर बस, जीप, रेल या अन्य किसी भी यातायात साधन का उपयोग नहीं किया जावेगा । यदि किसी को गांव का कोई उत्पाद खरीदना होगा तो उसे गांव में आकर खरीदना पड़ेगा। गांव बंद का प्रयोग ब्रह्मास्त्र के रूप में किया जावेगा। परिणामस्वरुप मौलभाव की शक्ति किसान के पास आ जावेगी और वह अपने उत्पाद का दाम स्वयं निर्धारण कर सकेगा। गांव बंद स्वेच्छा पर आधारित होगा जिसमें सत्य, शांति एवं अहिंसा के व्रत की पालना अपरिहार्य होगी। इसकी सफलता के लिए प्रदेश भर में जनजागरण किया जावेगा। जिसका प्रमुख उदघोष “खेत को पानी, फ़सल को दाम” होगा। “खेत को पानी” के लिए सिंचाई योजनाऐं प्राथमिकता से बनाने तथा “फ़सल को दाम” के लिए खराबे की क्षतिपूर्ति के साथ “न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी क़ानून” यथाशीघ्र बनाने की मांग प्रमुखता से की जावेगी ।इस सत्याग्रह कार्यक्रम का सँयोजन मनजिंदर सिंह अटवाल द्वारा किया गया ।

 

Previous articleसेमारी की सरपंच बनी पार्वती देवी मीणा
Next articleराष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह  1 महीने तक चलेगा
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version