– बिजय नगर रामलाल नगवाड़ा की रिपोर्ट
CBI से जांच करने की मांग
बिजयनगर । जुनाअखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय महंत नारायण गिरी महाराज बिजयनगर पहुंचे।
धर्मगुरु ने बिजयनगर पहुंच कर मासूम छात्राओं को ब्लेकमेल कर शोषण से पीड़ित परिवारों से मिल उनसे घटनाक्रम की संपूर्ण जानकारी ली ओर सर्व समाज संघर्ष समिति के लोगों से ब्लैकमेल कांड बाबत अब तक संपूर्ण कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली।
इसके पश्चात बिजयनगर सर्व समाज संघर्ष समिति के एडवोकेट नारायण शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के गृहमंत्री के नाम का एक ज्ञापन महंत नारायण गिरी महाराज को सौंपा व
नारायण गिरी महाराज ने इस मामले में आगे की रणनीति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
राष्ट्रीय महंत नारायण गिरी महाराज ने कहा की बच्चियों के साथ में जो दुराचार का जो प्रयास किया जा रहा है यहां के लड़के तो बहुत साधारण रूप में है
मैंने सुना है कि यहां 80-82 मामले हो सकते हैं। यह बच्चियों का पूरा ब्रेनवाश कर देते हैं। पूरी तरह से धर्म परिवर्तन इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर कर देते हैं। ऐसे आरोप भी लगाए है इस क्षेत्र में सीबीआई जांच होगा।आने वाले समय में ऐसे मामलों की पुर्नवर्ती नहीं हो यहां पर करीब 700 साल तक मुगलों का राज रहा है फिर भी ये विधर्मी कुछ उखाड़ नहीं पाए हैं। ये राष्ट्रीय महंत ने बताया की
विदेशी षड्यंत्र भी है करीब 40 देश इसमें साथ में लगे हुए हैं मैं विशेष रूप से राजस्थान सरकार से और भारत सरकार से मांग करता हूं कि इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
*मामले में अब तक 16 जने पकड़े गये है
प्रकरण में पुलिस ने अब तक 16 जनों को पकड़ा है इनमें 9 आरोपी, 2 कैफे संचालक व 5 नाबालिक शामिल हैं। इनमें से सभी 11 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा (जैल) में भेजा जा चुका है, जबकि नाबालिकों को निरुद्ध कर सुधार गृह भिजवाया गया है।