जिला कलक्टर संधू ने सुखाड़िया स्टेडियम का दौरा कर किया निरीक्षण

0
100
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अधिकारियों की ली रिव्यू बैठक

इनडोर कोर्ट की खराब हालत पर जताई चिंता, कार्यों की गुणवत्ता पर दिए सख्त निर्देश

भीलवाड़ा (विनोद सेन)। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने शुक्रवार दोपहर सुखाड़िया स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से इनडोर कोर्ट का जायजा लिया, जहां नगर विकास न्यास (यूआईटी) द्वारा कराए गए कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यूआईटी सचिव ललित गोयल से इनडोर कोर्ट के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

जिला कलक्टर संधू ने शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट और टेनिस कोर्ट का भी अवलोकन किया और इन सभी के निर्माण व मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने यूआईटी और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक आयोजित की।

जिला कलेक्टर ने बताया कि सुखाड़िया स्टेडियम एक मल्टीपरपज स्पोर्ट्स स्टेडियम है, जिसे विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां कई कार्य प्रगति पर हैं जिन्हे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से बैडमिंटन कोर्ट, जहां पूर्व में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो चुके हैं, उसकी गुणवत्ता पूर्व स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने अगस्त-सितंबर तक सभी कार्य तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा की और जहां खामियां पाई गईं, वहां संबंधित अधिकारियों को त्वरित दुरूत कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने शूटिंग रेंज को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here