जेल में साहिल के साथ रहना चाहती है मुस्कान, सीने में चाकू घोंपकर की थी पति की हत्या

0
70
- Advertisement -

मेरठ। जिसने भी सुनो,सिहर उठा। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की आज घर-घर में चर्चा है कि आखिरकार आजकल हो क्या रहा है ,कभी पत्नी की बैरहगी से हत्या होती है, तो कभी पति  के टुकड़े टुकड़े कर सीमेंट में चुन दिया जाता है, तो कभी पत्नी को टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबाल दिया जाता है।  पुलिस ने सौरभ की पत्नी मुस्कान उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है । दोनों चौधरी चरण सिंह जिला जेल में है। इस बीच  दोनों के बारे में कई जानकारी सजा की । जेलर  के अनुसार मुस्कान जेल में भी साहिल के साथ रहना चाहती है। हालांकि वह जेल में अभी मुंह छुपा कर रख रही है लेकिन जेलर ने बताया कि उसकी और साहिल की दोनों की नशे की आदत पड़ी हुई है । वरिष्ठ जिला जेल अधीक्षक गणेश कुमार के अनुसार जेल में आने वाले हर नए कैदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। ओए जब मुस्कान और साहिल का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो उनके नशे के आदी होने का पता लगा।  डॉक्टर ने उन्हें जांच कर नशा मुक्ति के लिए दवाइयां देना शुरू कर दिया है ।उन्हें नशे के लक्षण दूर करने की कोशिश की जा रही है । लेकिन इस दौरान मुस्कान ने  प्रशासन के सामने यह अनुरोध किया कि उसे अपना कैस लड़ने के लिए सरकारी वकील दिया जाए । उसके परिवार का भी कोई सदस्य उससे मिलन नहीं आया है ,तो नहीं कोई कानूनी सहायता प्राप्त कराई गई है।  ऐसे में जेल प्रशासन में नियमों के तहत की मांग पर विचार किया और न्यायालय में प्रार्थना पत्र भेज दिया ताकि उसे सरकारी वकील नहीं जाए ।  जेल प्रशासन का किसी भी बंदी को काम में शायरी दिराना उनका दायित्व है और यदि कोई अपराधिक रूप से सरकारी वकील की मांग करता है तो भी यह सुविधा देना प्रशासन का काम होता है।

जेल एक लेकिन सेल अलग-अलग

 

मुस्कान और साहिल दोनों एक ही जेल में है लेकिन मुस्कान महिलाओं के साथ जेल में है , तो वहीं पुरुषों की सेल में । लेकिन इन दोनों ने एक साथ रहने की मांग की है। जेल के नियमों के अनुसार दोनों को अलग-अलग ही रहना पड़ेगा। नए बंदियों को पहले 10 दिनों तक कोई काम नहीं कराया जाता है ।इसके बाद यदि वह चाहे तो जेल की दिनचर्या में शामिल हो सकता है।  डॉक्टर के अनुसार नशे की लत के कारण मुस्कान और शाहिल शुक्ला को खाने में परेशानी हुई थी लेकिन जैसे दवाइयां का असर हो रहा है।  उनकी स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। जैेल  प्रशासन का कहना है की जरूरत पड़ी तो मेडिकल कॉलेज के माध्यम से मनोचिकित्सा की व्यवस्था भी की जाएगी ।

दोनों के गुनाहों की खौफनाक कहानी –

जांच में पता चला है की मुस्कान ने अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा ।अपने गुनाह पर पर्दा  डालने का हर एक कोशिश की।  सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम की  रिपोर्ट  आ चुकी है । लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि सौरव के शरीर को कई टुकड़ों में काटा गया ।  मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल जेल में है । जेल में भी दोनों साथ लेकिन दोनों को साथ  रहने  नहीं दिया । दोनों ने खाना न खाकर विरोध भी जताया। प्रारंभ में बंदी आता है तो दिक्कत होती है। उनको यह नहीं पता था कि जेल में जो है महिलाओं के रहने की व्यवस्था अलग है, तथा पुरुषों के रहने की व्यवस्था अलग है। वह संभव नहीं है और खाने में पहले दिन समस्या थी, खाना नहीं लिया था। बाद में जब समझा दिया तो खाना ले लिया तथा पूरी स्थिति सामान्य है।

सीने में चाकू घोंपते नहीं कांपे  पत्नी के हाथ 

मुस्कान ने स्वीकार किया कि 3 मार्च की रात को पति को पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया गया । फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में सबसे पहले मुस्कान ने हीं एक के बाद एक करके तीन चाकू मारे।  मौत होने के बाद लाश को बाथरूम में लेकर गए ,जहां साहिल ने दोनों हाथ और सर काटा ,बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालें फिर उसमें सीमेंट का गोल भर दिया । परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला चली गई । 13 दिनों तक वहां इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते रहे , ताकि लोग यही समझते रहे कि वे लोग घूम रहे हैं और किसी को कोई कुछ नहीं हुआ है । इस कत्ल का पर्दा 18 मार्च को तब उठा , जब सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी के इंदिरा सेकंड स्थित घर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान के साथ साहिल के साथ घूमते हुए देखा । जब घर में घुसा तब उसने मुस्कान ने कोई सही जवाब नहीं दिया । घर के अंदर से भी बदबू आ रही थी।  राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया पुलिस ने और लोगों ने पकड़कर दोनों की पिटाई की ।पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here