गहलोत ने सस्ते मोबाइल खरीदकर महंगी दरों का बिल बनाया, सरकारी खजाने को लूटने का किया था कार्यः- मदन राठौड़

0
54
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सूरत के शिवशक्ति मार्केट में आगजनी की घटना दुखद, राजस्थान सरकार भी व्यापारियों की मदद के लिए तैयार

जयपुर,।(रूपनारायण सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया बाइट देते हुए सूरत के शिवशक्ति मार्केट में हुई आगजनी की घटना पर दुख प्रकट किया। राठौड़ ने आगजनी से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आगजनी की इस घटना से आज ना केवल सूरत के व्यापारी बल्कि हम सभी दुखी है। इस मार्केट में सर्वोधिक व्यापारी राजस्थान के चूरू, सीकर, पाली, जालोर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा सहित विभिन्न जिलों से है और इस दुखद हादसे में करीबन 1500 करोड़ से अधिक का नुकसान व्यापारियों को हुआ है। ऐसे में गुजरात सरकार, केंद्र सरकार के साथ राजस्थान सरकार भी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है तथा हमारा प्रयास है कि राजस्थान सरकार से अप्रवासियों को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान कराया जाएं। वहीं प्रभावित व्यापारियों के व्यापार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भी गुजरात सरकार से चर्चा की जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दुख की इस घड़ी में व्यापारियों के साथ खड़े है। सीएम शर्मा सूरत जा रहे है और हादसे के बाद से लगातार गुजरात सरकार के संपर्क में है। उन्होंने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार से भी वार्ता की और प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के लिए प्रयास किए है। इस आगजनी की घटना के बाद राठौड़ ने सुरक्षा उपकरणों की जांच के लिए आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह हादसा हम सभी के लिए सबक है। प्रदेश के भी सभी प्रतिष्ठानों, संस्थानों, विभिन्न कार्यालयों के साथ फैक्ट्रियों के संचालकों को सुरक्षा उपकरणों की जांच अवश्य करनी चाहिए। हादसे के बाद उपकरण सही तरीके से नहीं चलने पर बड़ा हादसा हो जाता है, ऐसे में हमें सजगता दिखाने की आवश्यकता है और फायर सेफ्टी से संबंधित उपकरणों की जांच करना आवश्यक है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम गहलोत द्वारा मोबाइल वितरण को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने कम कीमत के मोबाइल खरीदकर उनका महंगी दरों पर बिल उठाया और सरकारी खजाने को लूटने का काम किया था। इतना ही नहीं, गहलोत ने फर्जी बिल तैयार कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया। अगर गहलोत सही कीमत पर सही माल खरीदते तो जनता को उसका लाभ मिलता, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। भाजपा सरकार ऐसा काम नहीं करती। भाजपा सरकार जनहित के काम करती है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here