Home latest एक साल में राजस्थान की तस्वीर और तकदीर बदलने के गुणात्मक फैसले...

एक साल में राजस्थान की तस्वीर और तकदीर बदलने के गुणात्मक फैसले हुए- राजेंद्र राठौड़

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के सानिध्य में राजस्थान – एमपी लिखेंगे भागीदारी का नया इतिहास- राजेंद्र राठौड़
एक साल में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का रिकार्ड बना रही है भाजपा सरकार

पहले साल में ही सरकार ने बनाये कीर्तिमान, डॉ. चतुर्वेदी ने गिनाये सरकार के काम।

जयपुर,। (आर एन सांवरिया) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 1 वर्ष में उत्कर्ष परिणाम दिए हैं इसके कारण राजस्थान की तस्वीर और तकदीर बदलने के गुणात्मक फैसले हुए हैं तो यह बताते हैं कि आने वाले 5 वर्षों में राजस्थान 350 बिलियन डॉलर वाले इकोनॉमी के वाले के राज्य के रूप में खड़ा होकर भारत के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत 35 लाख करोड रुपए से ज्यादा के जो एमओयू हुए हैं उन्हें धरातल पर उतरने का काम राज्य सरकार बड़ी मुस्तैदी से कर रही है।
उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश और राजस्थान आपसी भागीदारी का नया इतिहास रचेंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश की 52000 बूथों से कार्यकर्ता और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में आएंगे।

कार्यक्रम के संयोजक राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के आधुनिक भागीरथ बनकर संशोधित ईआरसीपी के माध्यम से 21 जिलों को पीने का पानी 251000 हेक्टेयर नया सिंचित क्षेत्र और 152000 हैक्टयर सिंचित क्षेत्र का पुर्नरूद्धार करने की दिशा में काम कर रहे हैं । वहीं स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत के समय हरियाणा के साथ यमुना जल समझौते को 32 वर्ष बाद धरती पर उतारने का काम मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का परिणाम है उन्होंने कहा कि पारदर्शी शासन और 9 नीतियां जारी कर भाजपा की राज्य सरकार ने पहले साल में यह बता दिया है कि आने वाले दिनों में बदलता हुआ विकसित राजस्थान पूरे दुनिया देखेगी और इस पहले साल में विकसित राज्य की आधारशिला रखने का महत्वपूर्ण काम प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान में हुआ है।


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी सरकार है। जिसने 1 साल पहले चुनाव में जनता के सामने लिए गए संकल्पना को पूरा करने की दिशा में सार्थक प्रयास किए हैं। जिसका सुखद परिणाम 1 वर्ष में ही 65 फ़ीसदी विषयों पर समुचित कदम उठाए गए है।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस राज में जहां युवा वर्ग पेपर लीक की पीड़ा से पीड़ित था, वहीं आज अपनी योग्यता और सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से की जारी भर्ती से सरकारी नौकरी पाकर खुश है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में 32000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है वही 85 हजार नौकरियों के लिए विज्ञप्ति जारी करने का काम चल रहा है,जिनमें से 56000 से अधिक की तो विज्ञप्ति ही जारी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काम करने में विश्वास करती है यही कारण है कि यदि कांग्रेस सरकार के अंतिम वर्ष को, जिसको चुनावी वर्ष कहा जाता है उससे भाजपा सरकार के पहले साल की तुलना की जाए तो स्थिति स्पष्ट दिखाई देती है कि भजन लाल सरकार अपने संकल्पों के प्रति कटिबद्ध है।
डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में ना छात्रों को स्कूलों में साइकिल वितरित की गई ना टेबलेट वितरित किए गए ना सहकारी समितियां के कोई गोदाम खोले गए वहीं हमारी सरकार ने 8.51 लाख छात्राओं को साइकिल वितरण, 88000 से ज्यादा विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण, 62 नए सहकारी गोदाम खोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सोलर पंप सेट कांग्रेस राज में 1200 लगाए गये वहीं हमने 1 साल में लगभग 29000 सोलर पंप लगाए हैं। इसी तरह कालीबाई भील मेधावी छात्र-छात्र योजना अंतर्गत स्कूटी वितरण में कांग्रेस सरकार के 1 साल में 4232 को दी गई वहीं हमने 24000 से ज्यादा स्कूटी वितरण की गई है। कृषि में अध्ययनरत छात्राओं की प्रोत्साहन राशि को 21.53 करोड़ के मुकाबले 59.39 करोड़ वितरित की है जो दुगनी से ज्यादा है।


उन्होंने कहा कि कस्टम हायरिंग केंद्रो की स्थापना का प्रश्न है वह कांग्रेस सरकार में अंतिम साल में 92 केंद्र बने वहीं हमने 1 साल में 387 बनाए हैं । कांग्रेस सरकार में गेहूं की खरीद 4.38 लाख मेट्रिक टन की गई थी वहीं भजन लाल सरकार ने लगभग तीन गुना 12 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद कर अन्नदाताओं को संबल दिया है।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं को सहायता देने के मामले में इसकी सरकार की अंतिम साल के मुकाबले हमने लगभग दुगनी सहायता राशि स्वीकृत की है वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में लाभान्वितों की संख्या में भी कांग्रेस राज में जहां 1.94 लाख माता को लाभ किया वहीं हमने एक साल में 4.46 लाख माता को लाभान्वित किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version