Home latest ईको भारत द्वारा “सड़क सुरक्षा प्रबंधन और चुनौतियों” विषयक संगोष्ठी आयोजित सड़क...

ईको भारत द्वारा “सड़क सुरक्षा प्रबंधन और चुनौतियों” विषयक संगोष्ठी आयोजित सड़क सुरक्षा के लिए सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए कार्य हो- महामहिम राजस्थान

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय की रिपोर्ट
जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सड़क सुरक्षा के लिए सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए कार्य किए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने के लिए ड्राइवर प्रशिक्षण जरूरी है। उन्होंने चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने, सुरक्षित वाहन चलाने और इस संबंध में वाहन मालिको को भी मानवीय पहलू रखते हुए चालकों के निश्चित समय पर विश्राम की व्यवस्था करें। उन्होंने वाहन चलाते मोबाइल का उपयोग नहीं करने, ड्राइवर को आपात स्थिति में समझ रखते हुए सुरक्षा निर्णय लेने आदि पर भी जोर दिया। उन्होंने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सड़क सुरक्षा प्रबंधन के लिए मिलकर कार्य किए जाने का आह्वान किया।श्री बागडे बुधवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में “सड़क सुरक्षा प्रबंधन और चुनौतियों” विषयक संगोष्ठी में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सुरक्षित यात्रा के लिए गाड़ी की स्पीड लॉक रखने और गति नियंत्रित रखने के साथ सुरक्षित सड़क प्रबंधन के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने, दुर्घटनाग्रस्त की तत्काल सहायता और चिकित्सा व्यवस्था करने और इस सम्बन्ध में जागरूकता का प्रसार किए जाने का आह्वान किया है।ईको भारत के संस्थापक व सीईओ सम्पत सारस्वत ने रोङ एक्सीडेंट मे लगातार बढ रहे मौत के आंकडे पर चिंता व्यक्त करते हुए ईको भारत की स्मार्ट क्यूआर कोड तकनीक को जल्दी से जल्दी आमजन द्वारा अपनाने हेतु सकारात्मक परिवर्तन की अपील की तथा ट्रैफिक व्यवस्था के उल्लंघन पर नई मुहिम “रोको और टोको” पहल को एक साल में पुरे देश मे पहुंचाने का भरोसा दिलाया।आयोजन के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु माथुर ने सङक सुरक्षा मे आमजन से सहभागिता की अपील करते हुए युवा वर्ग को लापरवाही से परहेज करते हुए गंभीरतापूर्वक सङक परिवहन नियमों का पालन करने पर जोर दिया, वहीं प्रेस क्लब जयपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र राठौङ ने पत्रकार बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि हम सभी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप मे जाने जाते है और लोग हमारा अनुसरण करते है तो हमारा फर्ज बनता है कि समाचार लेने की जल्दबाजी मे सङक परिवहन के नियमों का उल्लंघन ना हो इस बात का पुरा ध्यान रखते हुए समाज मे सकारात्मक संदेश जाए ऐसा प्रयास करना है।राज्यपाल ने आरंभ में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान मदद करने में प्रदेश के दस व्यक्तियों को “देवदूत” सम्मान से सम्मानित किया। जिसमे महिपाल सिंह राठौङ, पुनमचंद शर्मा, आनंद जोशी, प्रियंक शाह, दिनेश जोशी, डाॅ सर्वेश जोशी, डाॅ आर सी यादव, प्रेमप्रकाश सारस्वत, नरेंद्र अरोङा, भवानीशंकर औझा शामिल रहे. महामहिम राज्यपाल महोदय ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी “रोको और टोकों” मुहिम से जुड़ी प्रचार सामग्री का भी लोकार्पण किया।टीवी 24 के प्रमुख जगदीश चंद्रा, सामाजिक कार्यकर्ता संपत सारस्वत, सुधांशु माथुर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने और राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए जागरूकता प्रसार पर जोर दिया।आयोजन के सुचारू रूप से संचालन में ईको भारत के ग्लोबल सीईओ मोहम्मद अली, निदेशक भरत सारस्वत, पकंज सारस्वत, मोहित सारस्वत, मोहिनी सोनी की सहभागिता रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version