लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने
मंढाभीमसिंह में किया औचक निरीक्षण
नवीन कुमावत
किशनगढ रेनवाल। आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय मंढाभीमसिंह में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ.पी.एल.मीणा ने औचक निरीक्षण किया।
हीटवेव से पीड़ित रोगियों को मिले उचित इलाज
इस दौरान मीणा ने निर्देश दिया कि हीटवेव से पीड़ित रोगियों के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवायें। उन्होंने औषधालय में आए हुए रोगियों से बातचीत करते हुए उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग में वर्तमान में चल रही हीटवेव से पीड़ित रोगियों के लिए अर्क विशुचिकांतक रस, आंवले का मुरब्बा, मुलेठी और मिश्री, पोदीना और मिश्री, छाछ, लस्सी, जलजीरा खीरा, ककड़ी, तरबूज, नींबू पानी, मुलेठी एवं मिश्री का उपयोग करना एवं धूप में बाहर कम निकालना, सूती कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना आदि निर्देश दिए।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर मंढाभीमसिंह की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश
आयुष्मान आरोग्य मंदिर मंढाभीमसिंह की व्यवस्थाओं, औषधीय रखरखाव, हर्बल गार्डन, परीक्षण लैब एवं रिकॉर्ड संधारण आदि की गहनता से जांच कर सभी कार्य उचित पाया। उपनिदेशक ने कहा कि मंढाभीमसिंह का आयुष्मान आरोग्य मंदिर पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाते हुए बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है। यहां पर रोगी संख्या भी अच्छी है। रोगियों का अनुभव भी आयुर्वेद के प्रति बहुत ही सकारात्मक है।
औषधालय में ग्रामीणों को योग कराने की दी सलाह
उन्होंने प्रतिदिन योग करने के लिए औषधालय में आने के लिए ग्रामीणों का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.महीप कुमार, औषधालय प्रभारी डॉ. मुकेश शर्मा, कंपाउंडर दिनेश कुमार सेपट, योग प्रशिक्षक सायरमल यादव, योग प्रशिक्षक महिला पायल कुमावत सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। इसके बाद उपनिदेशक ने मंढाभोपावास एवं रामजीपुरा कलां में बन रहे नवीन औषधालय भवन का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही भोजपुरा खुर्द, भोजपुरा कला, सूरमलिकपुर सहित अनेक औषधालयों का निरीक्षण किया।