भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक में लिए अनेक निर्णय

0
60
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर,।(आर एन सांवरिया) नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 209वीं बैठक में विभिन्न प्रकरणों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. को पूर्व में निःशुल्क आवंटित 19505 वर्गमीटर में से 19205 वर्गमीटर भूमि राजकीय कार्यालय के उपयोग हेतु कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार को निःशुल्क आवंटन किये जाने का निर्णय राज्य सरकार की स्वीकृति के क्रम में लिया गया।

बैठक मेें ग्राम मदरामपुरा, तहसील सांगानेर, जिला जयपुर के खसरा नम्बर 270/806 रकबा 0.37 हैक्टेयर किस्म चाही-प्रथम किता 1 कुल रकबा 0.37 हैक्टे. में से 1000 वर्गमीटर भूमि उच्च जलाशय हेतु भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

ग्राम पीपला भरतसिंह, तहसील सांगानेर, जिला जयपुर के खसरा नं. 494 रकबा 4.26 हेक्टे. किस्म गै.मु. चारागाह किता 1 कुल रकबा 4.26 हैक्टे. में से 1000 वर्गमीटर भूमि उच्च जलाशय हेतु भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

ग्राम पंचायत मोहनपुरा पृथ्वीसिंह पं. स. माधोराजपुरा को जेडीए योजना रोहिणी नगर-द्वितीय में श्मशान हेतु आरक्षित भूमि क्षेत्रफल 11928.00 व.मी. में से 500.00 व.मी. भूमि श्मशान हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here