नरेंद्र मोदी के आगमन पर घर घर जाकर पीले चावल बांटकर आमजन को सभा में आने के लिए दे निमंत्रण- डॉ. अरूण चतुर्वेदी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश कार्यालय पर राजस्थान सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली सभा की तैयारी हेतु जिला जयपुर शहर, जयपुर देहात दक्षिण और जयपुर देहात उत्तर की क्रमवार अलग-अलग बैठकों का आयोजन हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने बैठकों को संबोधित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता व कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के एक वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में प्रधार रहे है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि देश के प्रधानमंत्री का गर्म जोशी के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रधार कर स्वागत करना चाहिए और इस कार्यक्रम को यादगार कार्यक्रम बनाने में सभी का योगदान होना चाहिए।
राठौड़न ने कहा कि कल दिनांक 15 दिसम्बर को तीनों जिलों में मंडल बैठकों का आयोजन करना है जिसमें बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जन जन तक प्रधनमंत्री के आगमन का निमंत्रण देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि मोदी जी के आगमन पर घर घर जाकर पीले चावल बांटे और सभी को सभा में आने के लिए निमंत्रण दे। सभी मोर्चा पदाधिकारी विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को जोड़ने का प्रयास करें और भजनलाल सरकार की एक वर्ष की उपल्बधियों को निचले स्तर तक लेकर जाये। मंडल पदाधिकारी सभी बूथों पर जाकर यह सुनिश्चित करे कि हमारा एक -एक कार्यकर्ता एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाली सभा में पधार रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करे।
जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि जो भी व्यवस्था करी गई है उस के बारे में सभी को बताया और सम्बंधित व्यक्तिीयों के नम्बर सभी को बताये गये।
बैठक में, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, जिला जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष श्याम शर्मा, जयपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर , विधायकगण, नगर निगम महापौर, उपमहापौर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, जिला के पदाधिकारी, पार्षदगण और मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारी, विधानसभा संयोजकण उपस्थित रहे।