लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। ( विशेष संवाददाता ) आगामी 13 नवम्बर को प्रदेश में होने वाले 07 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में प्रदेश कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, एआईसीसी के सचिव तथा सह प्रभारी चिरंजीव राव, रूत्विक मकवाना, पूनम पासवान, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रफीक खान शामिल हुए। लेकिन सचिन पायलट का शामिल नहीं होना चर्चा का विषय रहा।
सातों सीट जीतेगी कांग्रेस और गठबंधन
बैठक पश्चात् मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि 13 नवम्बर को होने वाले 07 विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तैयारी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की है तथा सातों स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहेंगे।
- सातों सीटों पर कांग्रेस का पैनल तैयार
उन्होंने कहा कि बैठक में सातों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों की तैयारियों हेतु व्यापक रणनीति तैयार कर प्रत्याशी चयन पर विस्तृत चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि उपचुनावों हेतु नियुक्त सीनियर ऑब्जर्वर, पदाधिकारियों तथा गठित चुनाव समिति के सदस्यों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्र विशेष के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुनाव प्रचार में मांग को लेकर भी चर्चा की। वरिष्ठ नेताओं के चुनाव अभियान हेतु व्यापक रणनीति तैयार की गई।
गठबंधन का फैसला आला कमान करेगा
उन्होंने कहा कि सातों सीटों पर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया गया है तथा अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के प्रभारी राजस्थान सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा उक्त पैनल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिस पर पार्टी आलाकमान द्वारा प्रत्याशी चयन का निर्णय कर उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों पर पार्टी का उम्मीदवार उतार कर चुनाव लड़ने की तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनावों को लेकर गठबंधन का अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा किया जाएगा।
10 माह के कुशासन को बनाएगी कांग्रेस मुद्दा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 10 माह के कुशासन के मुद्दें पर प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाएगी।
प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनावों में सातों सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है तथा चुनावों में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करने हेतु व्यापक रणनीति तैयार की गई है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पीसीसी वॉर रूम जयपुर पर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उप चुनावों की तैयारी हेतु राजस्थान प्रदेश युवा कंाग्रेस तथा कांग्रेस सेवादल के
पदाधिकारियों की बैठक लेकर उपचुनावों में अग्रिम संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री अभिमन्यु पूनियां, कार्यकारी
अध्यक्ष यशवीर सूरा, सुधीन्द्र मूण्ड, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी, जसवंत गुर्जर सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
पायलट की अनुपस्थिति रही चर्चा का विषय
कांग्रेस की इस विशेष बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल नहीं हुए जो चर्चा का विषय रही हाडा की गोविंद सिंह डोटासरा कहना था कि पायलट प्रदेश से बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके लेकिन उम्मीदवारों के चयन में उनकी राय को प्राथमिकता दी जा रही है उनके पास दूसरे प्रदेश की जिम्मेदारी है इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो सके।