लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर से सुनील शर्मा की रिपोर्ट
जयपुर, बांसवाड़ा। बांसवाड़ा के बागीदारी बागीदौरा विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी की टीम ने ज्योति नगर स्थित आवास से 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ लिया है। एसीबी टीम के अनुसार यह रिश्वत विधायक ने किसी कंपनी को राहत दिलाने के नाम पर ली थी।
कंपनी से काम करने की वजह मांगे थे दो ढाई करोड़
बताया जा रहा है कि विधायक ने कंपनी से ढाई करोड रुपए में यह सौदा तय किया था। लंबे समय से विधायक कंपनी के कर्मचारियों को परेशान कर रहे थे। जब लगातार कंपनी को काम नहीं करने दिया गया और उनसे रिश्वत मांगी गई, तो कंपनी के मैनेजमेंट ने एसीबी को विधायक की शिकायत दी, उसके आधार पर एसीपी की टीम ने विधायक उसके ड्राइवर और कुछ लोगों के नंबर सर्विलांस पर लिए और आज सुबह एसीबी की टीम ने कंपनी के कर्मचारियों को विधायक के गनमैन को 20 लाख रुपए देते समय पकड़ लिया । गनमैन छुड़ाकर भाग गया लेकिन विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह पहली मर्तबा है जब किसी विधायक को इतनी बड़ी रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया हो, आपको बता दें कि यह आदिवासी पार्टी के विधायक हैं। किसी भी की पुलिस डीजीपी रवि डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा शाम को 4:00 बजे पूरे मामले का खुलासा करेंगे