लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के मंडावरा पंचायत मुख्यालय पर अखिल भारतीय धाकड़ चौहान के आराध्य देव श्री बाबा लालाजी महाराज धाम में राजनीति एवं अन्य क्षेत्रों में समाज के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के ऊर्जा मंत्री तथा टोंक जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सबका साथ,सबका विकास एवं सबका प्रयास की थीम पर आधारित है ।
जो सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या हो उसे खुले मन से बताएं जिससे समाधान किया जा सके ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नरेंद्र नागर ने की ।समारोह में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर , बारां जिले के किशनगंज शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित मीणा, पीपल्दा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रेमचंद नागर सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक के समक्ष समस्याओं को भी रखा ।समारोह में भाजपा के जिला मंत्री मदन धाकड़, मूलचंद नागर ,अलीगढ़ महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका जैन,संयोजक राधेश्याम खेड़ा, अध्यक्ष नरसिंह लाल ,महामंत्री अमरलाल बामला,अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष महावीर पालीवाल, राजेश गौतम, राजेश अग्रवाल सहित धाकड़ समाज के बड़ी संख्या महिला पुरूष तथा भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे ।