Home latest असीम कालीन भक्ताम्बर अनुष्ठान शुरू

असीम कालीन भक्ताम्बर अनुष्ठान शुरू

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा। (सत्यप्रकाश मयंक) 
उनियारा।  उपखंड क्षेत्र के सुन्थड़ा कस्बे में स्थित 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन सुखोदय तीर्थ क्षेत्र में नववर्ष 1 जनवरी 2025 से असीम कालीन भक्ताम्बर अनुष्ठान का आयोजन शुरू किया गया। सुखोदय तोर्थ क्षेत्र के श्रावक श्रेष्ठियों तथा भक्त जनों ने नव वर्ष 2025 की शुरुआत क्षेत्र मूलनायक अतिशयकारी 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा पर रिद्धि सिद्धि मन्त्रो से 108 स्वर्ण कलशों से महाभिषेक तथा विश्व शांति की कामना के लिए वृहद शांतिधारा कर भक्तजनों ने अपने पुण्य का संचय किया। दोपहर को सुखोदय तीर्थ क्षेत्र पर पदमचंद, राजेन्द्र , धर्म चंद ओम प्रकाश , लोकेश जिंदल सावलिया परिवार निवाई द्वारा संगीतमय माहौल में भक्ति भाव से भक्ताम्बर विधान का आयोजन कर 48 अर्घ समर्पित किए। श्री सुखोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री अजय गोधा ने बताया कि पूज्य गुरुवर 108 श्री सुधासागर महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से 1 जनवरी 2025 से अनवरत असीम कालीन भक्ताम्बर की शुरुआत सांयकाल साढ़े छ बजे से की ।जिसमें पदमचंद सावलिया परिवार निवाई तथा मोहनलाल जी जम्बू कुमार बिलाला उनियारा द्वारा 48 दीपकों से दीप अर्चना कर शुभारम्भ किया गया। सुखोदय तीर्थ क्षेत्र पर शुरू हुए असीम कालीन भक्ताम्बर अनुष्ठान के लिए नव निर्मित 48 चांदी के दीपक स्वर्गीय श्री फूलचंद जैन, स्वर्गीया श्रीमती अनोख देवी जैन गोधा की स्मृति में चांदमल, अजय कुमार, विनोद कुमार, तुषार, पीयूष, डॉक्टर यश जैन गोधा परिवार की ओर से समर्पित किए गए। सुखोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन पराना वाले, महामंत्री अजय गोधा, मंत्री बंसन्त कुमार, भक्ताम्बर अनुष्ठान संयोजक हुकुम चंद, महावीर प्रसाद डिकोलिया, सन्तु जैन, राजेन्द्र चौधरी, नाथूलाल जैन सहित क्षेत्र कमेटी पदाधिकारियों ने भक्ताम्बर अनुष्ठान में दीप भेंट करता पुण्यार्जक परिवार, विधान पुण्यार्जक परिवार तथा अनुष्ठान पुण्यार्जक परिवार का साफा, माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अलीगढ़, उनियारा, बनेठा, टोंक, निवाई, चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर, नैनवा, जयपुर सहित आस पास के गांवों शहरों के श्रावक श्रेष्ठियों तथा भक्त जंन उपस्थित रहे।क्षेत्र पर अभिषेक शांतिधारा के बाद क्षेत्र कमेटी तथा विधान के बाद पुण्यार्जक परिवार की ओर से वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version