लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में राजस्थान चैंबर के सदस्यों एवं चैंबर से जुड़ी हुई समस्त औद्योगिक संस्थाओं व संगठनों व आमजन के हितार्थ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के मुख्य वक्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञ डॉ अजय डाटा रहे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है, औद्योगिक संस्थाएं भी इसका बढ़ चढ़कर इस्तेमाल कर रही हैं
इस अवसर पर राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन ने कहा कि आज का युग प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है। आज के समय में औद्योगिक संस्थाएं भी इसका बढ़ चढ़कर इस्तेमाल कर रही हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी अपने पढ़ाई में वैज्ञानिक अपने शोध में साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवा, वित्त व बैकिंग, परिवहन, और कृषि आदि में इसका भरपूर इस्तेमाल हो रहा है। उन्होने कहा की आज उत्पादन क्षेत्र में इसके उपयोग से दक्षता में सुधार के साथ उत्पादन लागत में कमी आई है और नई उत्पादों और सेवाओं के विकास में सहायता मिली है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के हर एक पहलु को बारीकी और बेहतरी से समझना
सत्र को संबोधित करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञ व चैम्बर के उपाध्यक्ष डॉ अजय डाटा ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर उनके द्वारा एक किताब की भी रचना की गई है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के हर एक पहलु को बारीकी और बेहतर ढंग से समझाया गया है और यह भी बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक के साथ साथ क्या-क्या दुष्परिणाम भी हो सकते है- जैसें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण नौकरियों में कमी, डेटा गोपनीयता के जोखिम, और नैतिक चिंताओं भी हो सकती है उन्होने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत की।
यह भी रहे मौजूद
सत्र के अंत में प्रश्न उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी एस भण्डारी आर. एस. जैमिनी, डॉ अरुण अग्रवाल सुधीर पालीवाल मानद महासचिव बृज बिहारी शमा,र् आनंद महरवाल मानद सचिव श्री सुधीर भंसाली आदि उपस्थित रहे।
राजस्थान चैम्बर यंग वीमेन इंटरप्रेन्योर विंग की चेयरपर्सन सोनिका महरवाल एवं अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रही तथा इस विषय में जानकारियां प्राप्त की। साथ ही विभिन्न औद्योगिक संस्थानों एवं संगठन के प्रतिनिधि एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे।