अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कई नेता देंगे श्रद्धांजलि

0
116
- Advertisement -

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे मुख्य अतिथि,  डॉ.डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत होंगे विशिष्ट अतिथि।

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर।  भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह बीआर अंबेडकर परिसर सोसाइटी झालाना संस्थानिक क्षेत्र जयपुर में प्रातः 11:00 बजे मनाई जाएगी । समिति के महासचिव जीएल वर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान  के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ,जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा ,मालवीय नगर के भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, जयपुर शहर ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ,अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक ,निवाई के विधायक रामसहाय वर्मा और महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा विशिष्ट  अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। संस्था अध्यक्ष पूर्व आईपीएस संपतराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा, कौषाध्यक्ष दयानंद शककरवाल  और महासचिव जीएल वर्मा ने संस्था के अलग-अलग पदाधिकारियों को जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए अलग-अलग कार्य आंवटित किए हैं, जिससे समारोह को भव्य बनाया जा सके। कार्यक्रम में एससी, एसटी, ओबीसी   सहित सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया।

14 अप्रैल को सेवर 9:00 बजे रवाना होगी वाहन रैली 

भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे 200 फीट बाईपास अजमेर रोड से विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा प्रारंभ होगी। जो पुरानी चुंगी, सोडाला चौराहा, हसनपुर पंडित जी का चौराहा ,अजमेर पुलिया, गवर्नमेंट हॉस्टल,एमआई  रोड ,चांदपोल ,छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामनिवास बाग, अल्बर्ट हॉल होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचेगी ।जहां बाबा साहब की प्रतिभा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी ।उक्त कार्यक्रम में सभी सम्मिलित होने के लिए अपने वाहन पर नीला झंडा जरूर लगाएं  कार्यक्रम के आयोजक महेश धावनिया ने  अपील की है।

अंबेडकर साहब के नाम पर बनी त संस्थाओं की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएंगा। दर्जनों सामाजिक संगठनों की तरफ से भी अलग-अलग आयोजन किए जाएंगे।  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह धूमधाम से बनाई जाएगी। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर एससी वर्ग में खास तौर पर उत्साह का माहौल है।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here