- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर नेहरू युवा केंद्र संगठन/माई भारत,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वावधान में आज प्रातः 7.30 से 09बजे तक डा. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तर की जयभीम पदयात्रा का आयोजन राजधानी जयपुर में यूथ हॉस्टल जयपुर से अमर जवान ज्योति और यहां से डा. अम्बेडकर सर्किल ,जयपुर तक किया गया । पद यात्रा में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों की सहभागिता रही। मुख्य व अन्य अतिथियों के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छों व मोमेंटो के साथ स्वागत हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण लाल पारचा ,राज्य निदेशक ,नेहरू युवा केंद्र संगठन/माई भारत, जयपुर राजस्थान ने स्वागत सम्बोधन कर कार्यक्रम की जानकारी से सभी को अवगत कराया ।…यही पर संविधान की उद्देशिका का पाठन भी हुआ।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू शर्मा सांसद जयपुर थी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर ने न केवल देश का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़े- लोकतंत्र को संविधान दिया। ,बल्कि उसमें समाज के गरीब व निसहाय तबके के लिए भी अपनी आवाज को बुलंद करने और उनको भी शान के साथ दूसरों के समान जीने के अधिकारो का भी प्रावधान किया। महिला वर्ग के लिए भी बराबरी के अधिकारो में नौकरी करने का अधिकार व ऐसे अन्य अधिकारो का भी संविधान में प्रवधान किया। वे कोई साधारण शख्शियत नहीं बल्कि एक विचारधारा थे, उन्होंने हमें अज्ञानता, असमानता और अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने हमेशा समानता और समरसता का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने आह्वान किया कि आज युवा वर्ग को उनके आदर्श व विचारों को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन/माई भारत ,युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय ,भारत सरकार की इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की और युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इनके उपरांत विधायक रामसहाय वर्मा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि कहा कि संघर्ष ही वो रास्ता है जो हमें आजादी , एकता व प्रगति की ओर ले जाता है । यह जयभीम पदयात्रा उसी संघर्ष व एकता का ही प्रतीक है। इस अवसर पर डॉ. नीरज कुमार पवन, शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार ने कहा कि बाबा साहेब का एक सपना था कि एक ऐसा भारत हो जहां न कोई भेद भाव हो और न ही कोई दमन ।…यदि हम विकसित भारत चाहते हैं ,तो युवा वर्ग का हर तरह से सजग होना अनिवार्य है। और क्यों कि ज्ञान ही व्यक्ति के जीवन का आधार है ,अतः बाबा साहेब का अनुसरण युवा वर्ग के लिए अत्यंत आवश्यक है।इस अवसर पर डा भुवनेश जैन ,क्षेत्रिय निदेशक ,नेहरू युवा केंद्र संगठन, पश्चिम क्षेत्र ने भी युवाओ से आह्वान करते हुए कहा समाज में कोई छोटा व बड़ा नहीं है सभी समान है इस अवसर पर सभी युवा संकल्प लें कि वे सभी अपने कर्तव्यों को निभाकर ही अपने अधिकारो की बात करेंगे।और समाज में भाईचारे और सोहार्द पूर्ण माहौल बनाने में अपनी भूमिका निभायेंगे।और एक ऐसे समाज का निर्माण करेंगे जहां हर व्यक्ति को न्याय व सम्मान मिले। एसपी भटनागर,आर डी, एन एस एस भी कार्यक्रम में शामिल हुए ।युवा सम्बोधन उपरांत हरी झंडी दिखाकर इस पदयात्रा को रवाना किया गया। जिसमें हिंदूस्तान स्काउट एंड गाईड के बैंड़ की धुन पर पर”भारत माता की जय” ,”हमारा संविधान -हमारा स्वाभिमान”, “जय भीम”,के नारे लगाते हुए हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और बाबा साहेब की कोटेशन की तख्ती लेकर सभी युवाओं ने जयभीम पदयात्रा के मार्ग पर सबसे पहले आने वाले ‘शहीद स्मारक’ “अमर जवान ज्योति” पर “अमर शहीदो” को नमन किया फिर यहां से पूरे उत्साह व व उत्सव के माहौल में चलते हुए डॉ भीमराव अम्बेडकर सर्किल जनपथ जयपुर पहुंचे। यहां पर बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण करने की दृष्टि से उसकी साफ सफाई कर श्रमदान किया।इस कार्यक्रम में माई भारत/नेहरू युवा केंद्र संगठन, भारत स्काउट एवं गाइड, हिंदूसतान स्काउट एवं गाइड, शिक्षा विभाग के स्कूल, यूनिवर्सिटी/कालेज, और स्पोर्ट्स ऐकेडमी के क्रमशः वालिंटियर,, युवा क्लब के युवाओं, स्काउटस, स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं, नेशनल यूथ अवार्डिस, स्पोर्ट्स पर्सन्स ने भाग लिया। इनके अलावा कार्यक्रम में कुमार मधुकर, प्रहलाद सिंहसैनी, कुलदीप कुमार नेशनल यूथ अवार्डी , तिरीलोक चौधरी मनोज श्रीवास्तव, रजनी शर्मा और यूथ हॉस्टल,जयपुर का सराहनीय योगदान रहा।अंत में कुमार मधुकर ज़िला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र संगठन जयपुर ने सभी गणमान्य अतिथियों अधिकारियो व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और इस प्रकार इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
- Advertisement -