अभिलाषा वुमेन वेलफेयर सोसाइटी ने बांधें परिंडे

0
61
- Advertisement -

लोक  टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुरअभिलाषा वुमेन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आज स्थानीय द्वारकादास पार्क में पक्षियों के लिए परिंडे बांधें गए। इसके अलावा राहगीरों को भी परिंडे दिए गए। कुल मिलाकर आज 101 परिंडे लगाए गए।

सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ रमा माथुर ने बताया की भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए यह कदम उठाया गया है। पार्क में आने वाले लोगों को भी परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

सोसाइटी की ओर से पक्षियों के लिए परिंडे बाँटने का कार्य हर वर्ष किया जाता है। इस अवसर पर सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी डॉ अंटू सक्सेना, कल्पना माथुर, विजयलक्ष्मी, जया कल्ला और अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here