Home crime 2.349 किलाग्राम अवैध अफीम की बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

2.349 किलाग्राम अवैध अफीम की बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा (विनोद सेन) । अधीक्षक (निवारक) उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय, कोटा (राज.) की ओर से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए के चलाए जा रहे अभियान के तहत 27 मार्च 2025 को सीबीएन को एक और सफलता प्राप्त हुई है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुन्देल ने बताया कि अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने गंगरार टोल गेट के आगे वाटर पार्क के सामने, चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा राजमार्ग, तहसील-गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) पर 27.03.2025 को एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल का पीछा कर सफलतापूर्वक रोका और कुल 02.349 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सीबीएन को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रोड के माध्यम से राजस्थान के पंजीकरण वाले स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल का उपयोग करके अवैध अफीम की तस्करी करेगा। इसके पश्चात सीबीएन, चित्तौड़गढ सेल के अधिकारियों टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी और उक्त वाहन की पहचान के बाद उक्त वाहन को सफलतापूर्वक रोक दिया और कुल 02.349 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। कानूनी औपचारिता पूरा करने के पश्चात बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया और एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया है

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) का उद्देश्य राज्य में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और व्यापार पर रोक लगाना है। इस अभियान के तहत ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। यदि किसी के पास इस संबंध में कोई जानकारी हो तो वह सीबीएन के नियंत्रण कक्ष 0744-2438928 या व्हाट्सएप नंबर 8764748232 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल  dnc-kota@cbn.ni

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version