जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के 10 विश्वविद्यालय हुए वीसी बदलेंगे अभी भी 3 में कार्यवाहक कुलपति काम कर रहे है, लेकिन इससे राजस्थान के शिक्षाविदों को फायदा होने वाला नहीं है। क्योंकि अब तक का रिकॉर्ड देखा जाए तो जो भी राज्यपाल रहा है । उसने राजस्थान के बजाय बाहरी शिक्षाविदों को ही राजस्थान के अलग-अलग विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया है। राजस्थान के कुलपति भी बने हैं। लेकिन उनकी संख्या बहुत ही कम है। प्रोफेसर आरएन सिंह के जमाने से लेकर अभी तक भी यूपी और बिहार वालों का दबदबा रहा है। ऐसे में राजस्थान में इस साल होने वाले 10 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों में राजस्थान के कितने शिक्षाविदों को कुलपति बनने का अवसर मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी। राजस्थान की में लगातार इस विषय को लेकर विरोध भी बढ़ता जा रहा है और लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है लोगों का कहना है कि हमेशा राज्यपाल अपने राज्य के लोगों को कुलपति ठोक देते हैं और राजस्थान के जो योग्य शिक्षाविद है उनको भी इसमें शामिल नहीं करते हैं।
कुलपतियों की नियुक्ति में धांधली के भी आरोप
विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति का अधिकार कुलाधिपति होने के कारण राज्यपाल के पास होता है और इसकी एक प्रक्रिया भी होती है लेकिन हर कुलपति की नियुक्ति में हर बार धांधली के आरोप लगते हैं यहां तक की कुलपति बनने के लिए शिक्षा के मापदंड है कई बार उनको भी दरकिनार कर गैर मापदंड वाले लोगों को कुलपति बना दिया जाता है जिसको लेकर खुले पैसे लेने का आरोप लगता है बताया जाता है कि एक कुलपति बनने के लिए एक से पांच करोड़ रुपया देना पड़ता है
राजस्थान के लोग हुए जागरूक
कुलपतियों की नियुक्ति में पैसों के लेन-देन का आरोप खुलेआम लगता है और अब तो राजस्थान के लोग भी जागरूक हो गए हैं । यहां के शिक्षाविद और छात्र नेता लगातार इस तरह की नियुक्ति होने पर हल्ला बोल करते हैं और कुलपतियों की नियुक्ति में पारदर्शिता लाने के लिए हर संभव प्रयास भी करते हैं। जिसका असर भी नजर आने लगा है और राजस्थान के लोगों को भी कुलपति बनने का मौका मिलने लगा है । लेकिन अभी भी दूसरे प्रदेशों के लोगों को ज्यादा संख्या में कुलपति बनाया जाता है जिसका हर हाल में विरोध होता है। छी
यहां होनी है कुलपतियों की नियुक्ति
महाराजा सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी भरतपुर गोविंद गुरु ट्राईबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा ,महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर ,राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ,दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर, लॉ यूनिवर्सिटी जयपुर ,मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर , स्किल यूनिवर्सिटी जयपुर और महर्षि राज ऋषि मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर मैं कुलपति बनाया जाना है।