सर्व राजपूत समाज ने मृत्युभोज पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध . समाज सुधार के लिए कई निर्णय

0
- Advertisement -

लोकटूडे न्यूज़ नेटवर्क

माण्डलगढ़(केसरीमल मेवाड़ा)शाहपुरा जिले के बनेड़ा उपखण्ड सर्किल के डाबला ग्राम में क्षेत्र के समस्त राजपूत समाज के गणमान्य लोगो की बैठक आयोजित की गई। एडवोकेट विक्रमसिंह राठौड़, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हुई समाजजनों की बैठक में सर्वप्रथम 27 सितंबर को स्व.राजेन्द्र सिह जी का निधन होने पर सामूहिक रूप से उन्हें समाजजनो द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की गई। फिर शुरू हुए बैठक के दौर में धोवरा प्रथा पर सम्पूर्ण रूप से बन्द करने का निर्णय लिया गया। विदित रहे कि अभी तक धोवरा प्रथा के तहत साफी, लुगड़ी व बड़ी मात्रा में कपड़ें पहनाने की परंपरा चल रही थी लेकिन अब इस कुरीति पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही समाज मे लंबे समय से पसरी कुरीति मृत्युभोज जिसमे अनावश्यक खर्चे शामिल थे । समाज के मोजुद लोगो ने इस पर पूर्ण पाबंदी लगा दिया है। वही अब कोई मृत्यु समाज मे होने पर केवल परिवारजन व मेहमानो के लिए बिना मिठाई के केवल सादा भोजन करवाकर आयोजन को सादगी से कम खर्चे में ही सम्पन्न करवा दिया जायेगा। यदि किसी समाजजन ने बैठक में लिए गए निर्णयो का विरोध किया व मृत्युभोज निर्णय के खिलाफ जाकर कोई आयोजन किया तो उसका वह व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा वही क्षेत्र के समाज के लोग उस व्यक्ति के किसी भी उत्सव या आयोजन में भाग नही लेंगे। बैठक में समाज सुधार के अन्य मुद्दों पर विस्तार से वार्ता की गई। बैठक में डाबला ठाकुर साहब गंगा सिंह राठौड़ ,डाबला सरपंच प्रद्युमन सिंह एवं क्षेत्र के गणमान्य पदाधिकारियों, युवाओं की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here