इन्टर डिस्कॉम तबादला आदेश लागू कराने की मांग को लेकर सीएम ओएसडी से मिला प्रतिनिधि मंडल

0
- Advertisement -

इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  के ओएसडी से मिलकर विगत 24 वर्षो से चली आ रही इन्टर डिस्कॉम तबादलों कि समस्या के समाधान के लिये जारी आदेश पर जल्द आवश्यक कार्यवाही करवाने की मांग रखी।

  इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति राजस्थान के रामकेश मीना  ने बताया  की इसके बाद ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर , ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ,  सपोटरा विधायक हंसराज मीना, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह , एंव अन्य जन प्रतिनिधियों से मिलकर  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  के समक्ष इन्टर डिस्कॉम तबादलों की मजबूत पैरवी करने का आग्रह किया गया। रामकेश मीणा ने बताया कि इंटर डिस्काम तो तबादलों की समस्या लंबे समय से चल रही है ,जल्द इन्टर डिस्कॉम तबादलों की समस्या का समाधान कराने के लिए निवेदन किया गया, सभी ने आवश्यक कार्यवाही के लिये भरोसा दिलाया की जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

- Advertisement -
Previous articleसंशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल परियोजना से राजस्थान बनेगा ‘सुजलाम सुफलाम’
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here