लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,
*राजस्थान पुलिस एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सेवानिवृत्त* *महानिदेशक और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का नागरिक अभिनंदन समारोह टोंक रोड स्थित सियाम आडिटोरियम, दुर्गापुरा*
*जयपुर में भव्य रूप से आज़ आयोजित किया गया।* यह सम्मान डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान और अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान सहित अन्य संगठनों के साथ किया गया, जिसमें राज्यभर के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य समुदायों के संगठनों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने डॉ. मेहरड़ा से आग्रह किया कि वे समाजहित में सार्वजनिक रूप से सक्रिय रहें और सामाजिक-राजनीतिक मंच पर समाज का मार्गदर्शन करें।
डॉ. मेहरड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा:
> “मैं समाज के लिए हमेशा खड़ा हूं। समाज की विभिन्न जातियों में अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देना चाहिए और समाज को राजनीतिक रूप से एकजुट रहना चाहिए।”
समारोह में शामिल व्यक्तियों ने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया कि स्वतंत्रता के बाद आज तक किसी अनुसूचित जाति के अधिकारी को राजस्थान में पुलिस महानिदेशक जैसे सर्वोच्च पद पर नियमित रूप से नियुक्त नहीं किया गया। जबकि डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा इस पद के लिए पूर्ण रूप से योग्य, अनुभवी और लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं।
डॉ. मेहरड़ा की लोकप्रियता का प्रमाण 2 अप्रैल 2023 को आयोजित अनुसूचित जाति एवं जनजाति महापंचायत है, जिसमें जयपुर में उनके आव्हान पर पाँच लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था।
- यह नागरिक अभिनंदन समारोह न केवल उनके सेवाकाल की उपलब्धियों का सम्मान था, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और नेतृत्व की एक नई शुरुआत की प्रतीक भी रहा।
*कार्यक्रम मेंहर्षला मेहरड़ा का भी स्वागत सम्मान किया गया।*
कार्यक्रम की अध्यक्षता जसवन्त सम्पतराम, आईपीएस (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष, डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर ने की।