लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्व अभिलेखों के आधुनिकीकरण के लिये किये जा रहे नवाचारों के तहत उनियारा तहसील में उपग्रह फोटो एंव नवीन सर्वे तकनीको के माध्यम से किये गये सर्वे रिसर्वे कार्य के बाद तैयार नवीन नक्शों का राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 13 दिसम्बर को अजमेर की कायड स्थली पर आयोजित किसान सम्मेलन से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा टोंक जिले की उनियारा तहसील के नवीन आधुनिक राजस्व रिकार्ड को आमजन को लोकार्पित किया जायेगा। सुरेश चौधरी भू प्रबन्ध अधिकारी, टोंक ने आज राजकीय सरदार सीनीयर सैकेण्ड्री विधालय उनियारा में 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले किसान शिविर की तैयारियो का जायजा लिया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व अभिलेखों के आधुनिकीकरण के तहत किये जा रहे कार्यो के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रुप में टोंक जिले की उनियारा तहसील के सभी गांवों के नवीन सर्वे प्रणाली एंव नई तकनीक के माध्यम से नये नक्शे तैयार करवाये गये है। कार्यक्रम में बडी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। साथ ही नवीन सर्वे रिसर्वे से तैयार नक्शों की जानकारी देने के साथ साथ उनके लाभ बताते हुये किसानों को नकल की प्रति उपलब्ध करवाई जायेगी। किसान सम्मेलन में आम किसानों की जानकारी के लिए पोस्टर पम्पलेट एवं डाकूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से नवीन सर्वे की जानकारी एंव उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया जायेगा।