जमवाय माता मंदिर की राह होगी सुगम – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

0
- Advertisement -


लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) शारदीय नवरात्र के पावन मौके पर जमवाय माता मंदिर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री और सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने जमवारामगढ क्षेत्र में गुढ़ा (SH-52) से वाया आंधी, रामगढ़ होते हुए जयपुर (NH-8) तक सड़क चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्य को स्वीकृति प्रदान की है। 15 करोड़ की लागत से इस सड़क के सुदृढीकरण और डबल लेनिंग का काम शीघ्र ही शुरु हो जायेगा।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि बजट में की गयी घोषणा के मुताबिक जमवारामगढ़ में इस मार्ग के विकास से स्थानीय लोगों और जमवाय माताजी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन सुलभ हो पायेगा।

वर्ष 2023-24 में हुई बजट घोषणा के मुताबिक गुढा से किशोर, सिद्धा का तिबारा, झिरी, आंधी और रामगढ़ होते हुए 11.30 किलोमीटर लंबी सड़क का दोहरीकरण का काम किया जायेगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग जमवारामगढ़ के अधिशासी अभियंता के मुताबिक इस सड़क के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए वन विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

- Advertisement -
Previous articleराजगढ़ धाम पर हुई घट-स्थापना
Next articleमहिलाओं का मंडाना प्रतियोगिता के प्रति उत्साह
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here