लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
शाहाबाद बारां (आदर्श भार्गव) पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड व गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान पर राजकुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन एवं राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के मार्गदर्शन तथा रिछपालसिह मीणा वृत शाहबाद के सुपरविजन में चन्द्रभानसिंह थानाधिकारी कस्बाथाना की अलग अलग विशेष टीम द्वारा सार्थक प्रयास कर न्यायालय के 13 साल पुराने प्रकरण में धारा 364 ए, 365 भादस में 6 साल से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया सुरेश पुत्र महाराजसिह जाति गुर्जर उम्र 41 साल निवासी खोटावारी थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी चंद्रभान सिंह, कांस्टेबल चन्दन सिंह, कांस्टेबल रोहिताश, कांस्टेबल भंवराराम, कांस्टेबल देवेश शामिल रहे हैं।