शेखावाटी विश्वविद्यालय का पंचम् दीक्षांत समारोह 28 को

0
53
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

 69 विद्यार्थियों को राज्यपाल देंगे स्वर्णपदक और उपाधियां

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘प्रत्युषा 2025’ का होगा शुभारंभ
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज होंगे मुख्य अतिथि
13 शेखावाटी विभूतियों का अभिनंदन करेगा विश्वविद्यालय

योगेश ऋषिका
सीकर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर का पंचम् दीक्षांत समारोह 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा। समारोह में 2023 और 2024 बैच के स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 69 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही यूजी—पीजी के सफल 1,84,255 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। स्वर्ण पदक प्राप्त करने में बेटियों ने बाजी मारी है। 69 में से 56 स्वर्णपदक छात्राओं ने हासिल किए है, जबकि छात्रों को 14 गोल्ड मेडल मिलेंगे।
शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के राज्यपाल माननीय हरिभाऊ बागडे करेंगे। मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज और सारस्वत अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जगदीश प्रसाद सिंघल होंगे। कुलपति प्रो. राय ने बताया कि राज्यपाल माननीय हरिभाऊ बागडे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘प्रत्युषा 2025’ का भी शुभारंभ करेंगे। 28 मार्च को शाम 4:00 बजे राज्यपाल विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीन विभूतियों को शेखावाटी शिरोमणि और 10 विद्वतजनों को शेखावाटी भूषण से सम्मानित करेंगे। प्रेस वार्ता के अवसर पर कुलसचिव श्वेता यादव भी उपस्थित थीं।
इन्हें मिलेगा शेखावाटी शिरोमणि और शेखावाटी भूषण
कुलपति प्रो. राय ने बताया कि समारोह में श्री श्री 108 स्वामी ओमदास जी महाराज, डॉ. ग्यारसी लाल जाट, राजीव के. पोदार को शेखावाटी शिरोमणि सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार भरत हरदत्तराय बियाणी, मदन सिंह काजला, कैलाश तिवाड़ी, छोगालाल सैनी, तंवर सिंह राठौड़, कानसिंह निर्वाण, विनोद भारती, महेश कुमार शर्मा, चरण सिंह, कमलेश पारीक को शेखावाटी भूषण सम्मानित किया जाएगा।
दिखेगी कला, साहित्य और संस्कृति की झलक
कुलपति प्रो. राय ने संवाददाताओं को बताया कि वार्षिकोत्सव में कला, साहित्य और संस्कृति की अद्वितीय झलक देखने को मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिदिन शेखावाटी क्षेत्र की झलक और संस्कृति देखने को मिलेगी। प्रो. राय ने बताया कि प्रतिदिन अपनी संस्कृति, साहित्य व कला पर आधारित अनेक ज्ञानवर्धक चर्चा सत्र के साथ विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों के साथ नृत्य और संगीत का शानदार माहौल देखने को मिलेगा।
स्टूडेंट के लिए होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं,प्रदर्शनियां होंगी आकर्षण का केन्द्र
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुस्तक मेला, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, अमर शहीद चित्रण, फूड स्टॉल्स,’दृष्टि’ फोटो प्रतियोगिता और प्रदर्शनी, गायन—नृत्य, पेंटिंग, क्विज और संभाषण कौशल प्रतियोगिता रहेगी। कुलपति प्रोफेसर राय ने बताया कि 29 और 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित करने के लिए ‘राजस्थान की शिक्षा संस्कृति और धरोहर : सतत विकास का आधार’ विषय बौद्धिक सत्र होंगे। इन सत्रों में मिले सुझावों को राज्य सरकार को सौंपा जाएगा। 30 मार्च को सुबह दस बजे ‘स्मार्ट विलेज निर्माण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की ग्राम्य जीवन अवधारणा’ पर ग्रामीण चौपाल होगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here