Home education सेसोमूं स्कूल का उपखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में परचम लहराया

सेसोमूं स्कूल का उपखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में परचम लहराया

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गणतंत्र दिवस समारोह में छात्रों ने दिलाया गौरवपूर्ण स्थान
विजय कपूर की रिपोर्ट
श्रीडूंगरगढ़। 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट,उमा मित्तल की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें सेसोमूं स्कूल ने अपना परचम लहराया। सेसोमूं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सिर्फ तीन प्रतियोगिताओं मार्च पास्ट, ग्रुप डांस और ऑर्केस्ट्रा में भाग लिया और तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के इस उल्लेखनीय प्रदर्शन ने स्थानीय समुदाय में गर्व की भावना जगाई।


सेसोमूं स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवप्रताप सिंह, सब डिविजनल इंजीनियर, बीएसएनएल, श्री डूंगरगढ़ द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित और प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत इस आयोजन में बच्चों ने नृत्य, गीत, भाषण और कविताओं के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व और भारतीय संविधान की महानता को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। संस्था के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा और वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं और छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ। अंत में, प्राचार्य सुब्रत कुंडु ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समारोह को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के सदस्य  महावीर जी माली, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर फरियाद अली, सीईओ घनश्याम गौड़, अभिभावक, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version