Home crime प्रभारी मंत्री बैढम के सामने विधायक हंसराज ने लगाए जरूरतमंदों को...

प्रभारी मंत्री बैढम के सामने विधायक हंसराज ने लगाए जरूरतमंदों को काम नहीं मिलने का आरोप

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

करौली जिले से  नवीन शर्मा

विधायक हंसराज ने मंत्री से हिण्डौन को जिला बनाने की रखी मांग,

करौली।जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम  करौली दौरे पर रहे।जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक। बैठक मे बजट घोषणाओं की क्रियान्विति और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को बजट घोषनाओ को धरातल पर उतारने के दिए निर्देश।


सपोटरा विधायक हंसराज बालौती ने जरूरमंदो को काम नही मिलने का आरोप लगाया। प्रभारी मंत्री के सामने ही अधिकारियों- कर्मचारियों की शिकायत की। जिस पर मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि जनप्रतिनिधियों के काम करने ही होंगे, किसी भी तरह की कोताही  बर्दाश्त नहीं होगी। मंत्री के सामने जिला परिषद सीईओ शिवचरण मीना की कार्यप्रणाली की शिकायत। मंत्री ने जिला परिषद सीईओ को कामों की रिपोर्ट सौपने के  निर्देश दिए।
पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव ने हिण्डौन की समस्याओं से  अवगत कराया। विधायक हंसराज ने मंत्री से हिण्डौन को जिला बनाने की रखी मांग।
मंत्री ने भष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के DM नीलाभ सक्सेना को दिए निर्देश।
बैठक में विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष गोर्वधन सिंह, प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर, ASP गुमनाराम, सभापति प्रतिनिधि मुकेश पचौरी,भाजपा नेत्री इंदूदेवी सहित जनप्रतिनिधि और जिलाधिकारी रहे मौजूद।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version