Home crime शातिर बाइक चोर किशन जटिया को किया गिरफ्तार

शातिर बाइक चोर किशन जटिया को किया गिरफ्तार

0

 

रेलमगरा, राजसमंद,
आरोपी से  चोरी की सात बाइक्स बरामद,
अब तक 60 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका आरोपी,
शोक मौज पूरे करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को देता अंजाम।

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजसमंद । (गौतम शर्मा )जिले की रेलमगरा थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना किशन जटिया को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक्स बरामद की है। अब पुलिस आरोपी से वारदातों और उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी प्रभु सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और अन्य जानकारी के आधार पर 9 दिसंबर को दरीबा क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ फतेह नगर सनवाड़ निवासी किशन जटिया को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 7 बाइक बरामद हुई है। वहीं आरोपी ने अब तक 60 से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अपने साथियों के साथ अंजाम देना कबूल किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version