गेंहू के खेत मे लगी आग

0
28
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के कचरावता ग्राम में सोमवार को बिजली के तारों की चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में आग लग जाने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया ।जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर में कचरावता निवासी बद्रीलाल पुत्र माधोलाल धाकड़ के करीब एक बीघा खेत मे लगे 11 के वी बिजली के खम्बे का तार अचानक टूट जाने के कारण स्पार्किंग होने पर चिंगारियां निकलने से खेत मे खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई जिसमें लगभग 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया ।

आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए ।उनमें से किसी ने पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को दूरभाष पर सूचना दी ।लेकिन करीब पौने घण्टे देरी से पहुंची ।इस बीच ग्रामीण किसान आग बुझाने का प्रयास करते रहे ।बाद में दमकल आने तथा ग्रामीणों के लगातार प्रयास से आग पर काबू पा लिया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here