लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन शिक्षा प्रणाली से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास
भीलवाड़ा, (विनोद सेन) एन.वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल आजाद नगर, भीलवाड़ा द्वारा नगर निगम महाराणा प्रताप सभागार टाउन हॉल में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए मोबाइल के सही उपयोग की सीख दी तथा अभिभावकों को बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्था प्रधान एन.आर. चौधरी ने अतिथियों का पारंपरिक रूप से साफा, शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर परिषद सभापति मंजू पोखरना ने की। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समाजसेवी भरत मानसिंहका ने बच्चों को संस्कारवान बनने और माता-पिता के प्रति सम्मान की भावना रखने का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि अनिल छाजेड़ (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा एवं जिलाध्यक्ष, नागरिक अभिनंदन समिति) ने नवीन शिक्षा प्रणाली और टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रतिस्पर्धात्मक युग में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
अन्य विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रकाशचंद्र पोरवाल, वंदना छाजेड़ (राष्ट्रीय मंत्री, अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर कॉन्फ्रेंस), मृदुला मानसिंहका (चेयरपर्सन, राउंड टेबल), विकास दरक, मोहम्मद हारून रंगरेज समाज सेवी, शंकरलाल शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अभिभावकों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुआ। पूरे हॉल में उत्साह और उल्लास का माहौल था। अंत में मोहम्मद हारून ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।