जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित

0
- Advertisement -

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव व कौशल मूंदड़ा प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश कुमार शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि जार के चुनाव रविवार को निर्विरोध सम्पन्न हुए, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सैनी अध्यक्ष, दैनिक जोधपुर एक्सप्रेस के संपादक सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव, राजस्थान पत्रिका उदयपुर के संवाददाता कौशल मूंदड़ा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह शेखावत जयपुर, ओम चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार व लेखक पाली, भूपेन्द्र ओझा वरिष्ठ पत्रकार भीलवाड़ा, कुश मिश्रा एडिटर दैनिक अमित अक्षर, दैनिक पत्रिका ब्यूरो बारां, अनुराग हर्ष वरिष्ठ पत्रकार, विकास शर्मा एडिटर फिट इंडिया जयपुर, दीपक लवानिया एडिटर नारद न्यूज भरतपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मणिमाला शर्मा स्वतंत्र पत्रकार जयपुर, शहजाद खान ब्यूरो चीफ दैनिक राष्ट्रदूत भीलवाड़ा, विवेक वैष्णव ब्यूरो चीफ पंजाब केसरी चित्तौडगढ़, जगदीश शर्मा संवाददाता जयपुर ग्रामीण, नानालाल आचार्य ब्यूरो चीफ जनप्रहरी एक्सप्रेस उदयपुर, यतीश व्यास संवाददाता दैनिक राष्ट्र का वाचन कोटा अरुण बाहेती संपादक पब्लिक साथी अजमेर निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह से प्रदेश सचिव पद पर दीपशिखा शर्मा एडिटर पावर एक्सप्रेस जयपुर, प्रकाश चपलोत ब्यूरो चीफ खास खबर भीलवाड़ा, अशोक श्रीमाल कार्टूनिस्ट जयपुर, दिलीप भाटी वरिष्ठ पत्रकार बीकानेर, राजेश वर्मा वरिष्ठ संवाददाता पंजाब केसरी उदयपुर संस्करण, पुरुषोत्तम जोशी ब्यूरो चीफ जी- राजस्थान टोंक, उमाकांत जोशी संपादक उमा संवाद अजमेर निर्वाचित हुए हैं।
इसी तरह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रुप में सत्यनारायण चावला वरिष्ठ संवाददाता दैनिक सीमा संदेश टोंक, प्रेम रघुवंशी वरिष्ठ संवाददाता दैनिक हुकुमनामा टोंक, कमल टेलर संवाददाता रावतभाटा चित्तौडग़ढ़, डॉ. सुरेश खटनावालिया एडिटर संडे रिपोर्टर जोधपुर, दिलीप सोनी संवाददाता दैनिक पाटन एक्सप्रेस झालावाड़, जगदीश पोरवाल संवाददाता नई दुनिया झालावाड़, नीतेश शर्मा संवाददाता राजस्थान पत्रिका झालावाड़, रणवीर सिंह चौहान संवाददाता दैनिक जननायक झालावाड़, राहुल भारद्वाज संवाददाता दैनिक हिन्दुस्तान एक्सप्रेस दौसा, श्रीकांत खांडल जयपुर, दुर्गाशंकर शर्मा संवाददाता दैनिक भास्कर बूंदी, महेन्द्र कुमार शर्मा दैनिक भास्कर हिंडोली बूंदी, संजय लड्डा संवाददाता दूरदर्शन भीलवाड़ा, पंकज कुमार सुराणा हैप्पी न्यूज अलवर, विपिन कुमार शर्मा दैनिक नवज्योति अलवर, संत कौशिक संवाददाता दैनिक भास्कर भरतपुर, चंचल सनाढ्य प्रतापगढ़, प्रवीण कोठारी डूंगरपुर, श्रीरामजीलाल शर्मा जयपुर, रामेश्वर चौहान दैनिक नवज्योति पाली, सुरेश रावत दैनिक नवज्योति पाली निर्वाचित हुए हैं। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश महासचिव भाग सिंह व प्रदेश कोषाध्यक्ष लेशिष जैन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामना दी है।
– पहली बैठक में कई प्रस्ताव पारित, भंवर सिंह संगठन महासचिव
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक में ही संगठन को मजबूती देने और नए बनाए गए जिलों तक संगठन को बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार, प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक ने प्रदेश में नए बनाए जिलों में संगठन की ईकाईयों के गठन, जिलों में चुनाव करवाने, सदस्यता अभियान चलाने और पत्रकार हितों के मुद्दों पर सामूहिक रुप से प्रयास करने के बारे में बताया। बैठक में संगठन को क्रियाशील करने व सभी जिलों की भागीदारी के लिए यूनियन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव के सात-सात पदों को बढ़ाकर दस-दस करने, यूनियन में संगठन महासचिव, प्रदेश संयोजक-सह-संयोजक, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव के नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। संयुक्त सचिव के दस पद व सांस्कृतिक सचिव के एक पद को मंजूरी दी गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार व महासचिव सुरेश पारीक ने संगठन महासचिव पद पर भंवर सिंह कुशवाह संपादक बालाजी टाइम्स झालावाड़, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव पद पर जितेन्द्र शर्मा संपादक थिकिंग राइट को मनोनीत किया है। बैठक में सभी जिलों में चुनाव करवाने और सदस्यता अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here