रवि जिंदल तीसरी बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली । ऑल इंडिया टैट डेकोरेटर वेलफ़ेयर एसोसिएशन नई दिल्ली की 26 राज्यों की मिटींग शुभ वाटिका रिसोरट गुरुग्राम हरियाणा में सम्पन्न हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति से डां रवि जिंदल को तीसरी बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। मिटिंग मे एस एस मक्कड़ चेयरमैन ,अनिल राव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक चावला महासचिव ,पंकज शोकिन कोषाध्यक्ष चुने गये। सभी राज्यों के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
रवि जिंदल के पैतृक गांव में भी खुशी की लहर
जयपुर ज़िले के चौमू तहसील में ग्राम निवाना में जन्मे डां रवि जिंदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर ग्रामवासियों ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी ज़ाहिर की। रवि जिंदल के जयपुर आवास पर भी उनके आज पड़ोसियों मित्र मंडली के लोगों ने राजस्थानी नेताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की।