लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
तीसरी एसके जोधपुर मैराथन में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने लिया हिस्सा, धावकों को किया प्रोत्साहित
:— अभिनेता राहुल देव और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे भी हुईं शरीक
:— तीन श्रेणियों में दौड़ते धावकों ने दिया स्वस्थ, स्वच्छ और नशा मुक्त जोधपुर का संदेश
जोधपुर। संस्कृति युवा संस्था और एसके फाइनेंस द्वारा आईआईइएमआर के सहयोग से 15 दिसंबर को एसके जोधपुर मैराथन का आयोजन किया गया। ‘स्वच्छ, स्वस्थ और नशा मुक्त जोधपुर’ का संदेश देने के लिए मैराथन एमबीएम विश्वविद्यालय से शुरू हुई। धावकों ने तीन श्रेणियों क्रमश: 21 किमी व 10 किमी की टाइम रन और 3 किमी की नॉन टाइम रन में हिस्सा लिया। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बतौर मुख्य अतिथि मैराथन में पहुंचकर धावकों की हौसला अफजाई की। अभिनेता राहुल देव और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने भी धावकों को प्रोत्साहित किया। मैराथन में स्वच्छता और फिटनेस के साथ-साथ एनटरटेंमेंट का भी ध्यान रखा गया। शहरवासियों को बीएसएफ बैंड और लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी इस दौरान देखने को मिली। आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, एसके फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजेन्द्र कुमार सेतिया व आईएनए सोलर के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन विशिष्ट अतिथि रहे। इसी के साथ कई अधिकारी गण भी मैराथन में शरीक हुए।