लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावो की जागरूकता किये जायेंगे सामूहिक प्रयास
सवाई माधोपुर। (लोकेश टटवाल) टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 की निर्धारित किये गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शुक्रवार को जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना ने एडीएम को केम्पेन के अंतर्गत आयोजित की जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया। साथ ही बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों को उनसे संबंधित गतिविधियों को संपादित करने के बारे में जानकारी प्रदान की
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत तंबाकू दुष्प्रभावों के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयास किये जा रहे हैं
तंबाकू सेवन कर्ताओं में जागरूकता लाने के लिए जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकु का सेवन करने वाले व्यक्तियों के चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में तंबाकू का सेवन नही करने की शपथ दिलाई जा रही है। जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2024-25 में 811 चालान काट कर 51510 की राशि जुर्माने स्वरूप वसूली गयी है। 557 मरीजो की काउंसलिंग की गई है, 428 मरीजों को निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी दी जा चुकी है।
एडीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य कर केम्पेन को सफल बनाने और आमजन को तंबाकु का सेवन नही करने के लिए प्रेरीत करने के निदेश प्रदान किये, साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी आधिकारियों को शपथ भी दिलाई।
इसके साथ ही केम्पेन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू और धूम्रपान निषेध के साइनेज प्रदर्शित करवाये जाएंगे, चिकित्सा संस्थानों, समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों को पूरी तरह से तंबाकू फ्री किया जाएगा, तंबाकू उत्पाद प्रदर्शित करने वाले और तंबाकू उत्पाद बेचने वालो के कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे जाएंगे, इस 60 दिवसीय कार्ययोजना के दौरान जिले में शहरी व ग्रामीण वार्ड, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के प्रयास किए जायेंगे। प्रत्येक पंचायत में रोल मॉडल बनाए जायेंगे जोकि आमजन को तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने हेतु प्रेरित करेंगे। अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर स्टैकहोल्डर्स की कार्यशाला, शिक्षण संस्थाओं को तंबाकू मुक्त करना, चिकित्सा संस्थानों आंगनबाड़ियों को तंबाकू मुक्त करना, तंबाकू उपभोगियों की पहचान कर परामर्श व उपचार, डोर टू डोर सर्वे, चालान कार्यवाही, तंबाकू मुक्त ग्राम, कम्युनिटी मोबलाइजेशन,मीडिया सेंसेटाइजेशन आदि गतिविधियां की जायेंगी।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ अनिल जैमिनी, समस्त सीएमएचओ, डीपीओ डॉ गिरिराज प्रसाद शर्मा, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, समस्त बीसीएमओ मौजूद रहे।