लोकटूडे न्यूज़ नेटवर्क
माण्डलगढ़( केसरीमल मेवाड़ा )
काछोला कस्बे की द्वारिकाधीश सामुदायिक गौ शाला में पूर्व सरपंच स्वर्गीय बंशी लाल बसेर की पुण्य तिथि पर प्रार्थना सभा व कस्बे के पूर्व सरपंच का सम्मान समारोह का आयोजन की अध्यक्षता सम्पत सिंह सोलंकी व मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कान सिंह ओस्तवाल के मुख्य आतिथ्य में व सरपंच रामपाल बलाई, पूर्व सरपंच रामप्रताप गगरानी,मदन लाल टेलर,सरजू देवी बलाई, उपसरपंच देबी लाल माली,शिव चन्द्र सिंह सोलंकी,कैलाश चन्द्र मंत्री,डॉ राहुल यादव,समाज सेवी ओम प्रकाश मूंदड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत जगदीश बसेर,रमेश चंद्र बसेर,महावीर बसेर,राजेन्द्र बसेर ने किया व कार्यक्रम की जानकारी आयोजक पूर्व उपसरपंच रमेश चंद बसेर ने दी।प्रार्थना सभा के साथ पूर्व सरपंच बंशी लाल बसेर की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और द्वारिकाधीश गौ शाला में गौ माताओं को बसेर परिवार की और से लापसी का भोग लगाया।समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कान सिंह ओस्तवाल ने कहा कि महान चरित्र का निर्माण महान और उज्ज्वल विचारों से होता है। यह विचार हमें जीवन में सही दिशा में ले जाने में मदद करते हैं और हमें एक अच्छा और सम्मानित व्यक्ति बनाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि महान चरित्र के निर्माण में सकारात्मक सोच नैतिकता और मूल्य आत्म-विश्वास और साहस,दया और करुणा,निष्ठा और ईमानदारी,जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व इन गुणों को विकसित करने से हम अपने चरित्र को मजबूत बना सकते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। समारोह में सभी अतिथियों ने पूर्व सरपंच की जीवनी पर प्रकाश डाला।समारोह का संचालन द्वारिकाधीश गौ शाला के सचिव डॉ एन के सोनी ने किया।कार्यक्रम में कस्बे के सैकड़ो कस्बे वासी मौजूद थे।
महान चरित्र का निर्माण महान और उज्ज्वल विचारों से होता है-पूर्व सरपंच ओस्तवाल
- Advertisement -
- Advertisement -