महिलाओं का मंडाना प्रतियोगिता के प्रति उत्साह

0
- Advertisement -


लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सवाई माधोपुर। (लोकेश टटवाल) अनूप के आर मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना के नेतृत्व में चलाए जा रहे के वन्य जीव सप्ताह 2024 कार्यक्रम गुरुवार को शेरपुर खिलचीपुर रावल की ग्रामीण महिलाओं के साथ आयोजित किया गया जिसमें सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू द्वारा महिलाओं की मंडाना प्रतियोगिता करवाई गई। स्वच्छता एवं वन्यजीवों के बारे में फील्ड बायोलॉजिस्ट मोहम्मद मिराज द्वारा जागरूक किया गया । ग्रामीण महिलाओं को रणथंबोर नेशनल पार्क भ्रमण करवाया जाकर इको सिस्टम, ग्रासलैंड, प्राकृतिक संपदा ,वनों,पक्षियों एवम वन्यजीवों के महत्व एवं संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया । वन्यजीव आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समुदाय की महिलाओं में वन्य जीवन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति का अभियान चलाया गया । मुख्य वन संरक्षक रणथंबोर बाघ परियोजना अनूप केआर, आई एफ एस की ओर से स्वच्छता एवं वन वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया ।

महिलाओं ने उत्साह एवं रुचि के साथ वन्यजीव आधारित प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई वन्य जीव सप्ताह के तहत रणथंभौर बाघ परियोजना के ममता साहू सोशियोलॉजिस्ट बायोलॉजिस्ट मोहम्मद मिराज ,कल्पना सेन रणथंभौर बाघ परियोजना मौजूद रहे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here