लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नागौर । (श्याम माथुर) नागौर – महिलाओं ने सामुहिक रूप से बछ बारस का तयौहार धुम धाम से मनाया सुहागन महिलाओं ने गाय सहित बछड़े पूजा की आज के दिन माताएं अपने पुत्रों को तिलक लगाकर तलाई फोड़ने के बाद लड्डू का प्रसाद दिया ।आज के दिन पुत्रवान महिलाएं अपने पुत्र की मंगल कामना के लिए व्रत भी रखती है। गौ पालक प्रीतम भट्ट ने बताया की इस दिन गेंहू से बने हुए पकवान और चाकू से कटी हुई सब्जी नहीं खाई जाती ।बाजरे व ज्वार का सोगरा और अंकुरित अनाज की कढ़ी व सूखी सब्जी बनायी जाती है । महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से बनी मिट्टी व गौबर से बनी तलैया को अच्छी तरह सजा कर उसमें कच्चा दूध और पानी भरकर कुमकुम , मोली धूप दीप प्रज्जलित कर पूजा की वही गौ कृष्ण गौपाल डेयरी के मालिक जंवरी लाल भट्ट ने बताया की बछ बारस जन्माष्टमी के चार दिन बाद मनायी जाती है। भट्ट ने बताया की ये उत्सव उनकी डेयरी पर पिछले 70 सालों से महिलाओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.