लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने पर्यटक स्थलों पर समस्याओं को लेकर पंकज धरेंद डिपार्मेंट आफ आर्कियोलॉजी एवं म्यूजियम. गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान से भेंट कर पर्यटकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर की निम्न मुख्य विषय रखे !

टिकट खिड़की से लेकर आमेर फोर्ट के अंदर एवं अन्य स्थानो पर सफाई एवं सार्वजनिक टॉयलेट सुविधा की सफाई प्रतिदिन समय पर की जाने की आवश्यकता आमेर फोर्ट विश्व धरोहर स्मारकों की सूची में सम्मिलित है एवं पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र भी है। यहां पर जीपों की अधिक संख्या होने से पार्किंग की असुविधा, ध्वनि और वायु प्रदूषण में वृद्धि हो रही है ,इससे निजात पाने के लिए जीप के स्थान पर बैटरी रिक्शा प्रारंभ किया जाए। जिससे पार्किंग एवं पॉल्यूशन की समस्या से निजात मिले। सभी रिक्शा ड्राइवर द्वारा प्रतिदिन यूनिफॉर्म का उपयोग किया जाए जिससे पर्यटकों का विश्वास और एक अच्छा संदेश जयपुर से लेकर जाए
सभी पर्यटक गाइड के स्पेसिफाइड ड्रेस हो एवं प्रत्येक के बेज पर नाम लिखा हो। जिसे अनऑथराइज्ड गाइड की पहचान हो सके
हवा महल पर आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो जयपुर की सभी दिशाओं में प्रमुख प्रवेश द्वार पर पर्यटन स्थलों की समुचित जानकारी के बैनर लगे । जिससे पर्यटक आसानी से जयपुर में अधिक से अधिक रुक कर सभी मॉन्यूमेंट्स/ दर्शनीय स्थान देख सके
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने विभाग से लगातार कोऑर्डिनेट कर अपने सहयोग का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र पाल सिंह, जुनैद एवं अन्य सम्मिलित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.