ग्राहक बनकर किया 10ईमित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण चार में गड़बड़ी मिली - लोक टुडे न्यूज़

राजसमंद ,कुंवारिया।( गौतम शर्मा) सूचना एवं प्रोधोगिकी विभाग के कर्मचारियों ने ग्राहक बनकर किया कुंवारिया क्षेत्र के10 ईमित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण ,4 ईमित्र पर मिली कमियां । राजसमन्द जिले के कुंवारिया क्षेत्र में सूचना प्रोधोगिकी ओर संचार विभाग राजसमन्द के सयुक्त निदेशक हिम्मतमल कीर के निर्देशानुसार सूचना सहायक विष्णु कुमार वैष्णव व नेटवर्किंग कर्मचारी योगेश खंडेलवाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी ग्राहक बनकर आये और जाति व मूल प्रमाण पत्र बनाने का हवाला देते हुए 10ईमित्र केंद्रों पर पहुच कर बारीकी से औचक निरीक्षण किया जिसमें 4 ईमित्र केंद्र पर रेट लिस्ट की कमी पाई गई । ईमित्र पर संचालक द्वारा लापरवाई बरतते हुए रेट लिस्ट नहीं लगाई होना पाई गई।
इस पर ईमित्र संचालको को अपने ईमित्र पर जल्द ही रेट लिस्ट लगाने के लिए पाबंद भी किया गया। आकस्मिक निरीक्षण से ईमित्र संचालको में हड़बड़ी मच गई। वैसे ईमानदारी से चेक करते हुए कार्रवाई करते तो 10 के 10 पर ही गड़बड़ी मिलती। निर्धारित रेट से 2 * 4 * गुना पैसे वसूल करते हैं यह सिर्फ खाना पूर्ति किया इन लोगों ने।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.