लक टुडे न्यूज नेटवर्क

रामगढ़,अलवर। (राधेश्याम गेरा)भगवान देवनारायण मंदिर टोंक स्थित जोधपुरिया धाम में धव्ज चढ़ाने के लिए कस्बा अलावडा़ व आसपास के रामगढ,नौगांवा, मुबारिकपु,वारिस पुर, छतरपुर गांवों से लगातार 23 वीं बार पदयात्रा ध्वज लेकर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुई रवाना।


कस्बा अलावडा के महाराज सिंह गुर्जर ने बताया कि कस्बा अलावडा़ से 23 वीं बार ध्वज पताका लेकर पदयात्रा रवाना हुई है जिसे कस्बे के जगमोहन गुर्जर लेकर रवाना हुए । इनके साथ रामगढ तक छोड़ने के लिए कस्बे के महाराज सिंह गुर्जर,जगत गुर्जर, शिवचरण गुर्जर, सियाराम, राजपाल, राहुल गुर्जर तीरा गुर्जर सहित समाज के अनेक महिलाएं और पुरुष रामगढ तक साथ रवाना हुए। रामगढ़ पंहुचने पर नौगांवा, मुबारिकपुर,वारिसपुर सहित अनेक गांवों से जाने वाले पदयात्री रामगढ़ में शामिल होंगे। वंहा से समाज के भामाशाह लोगों द्वारा सभी का स्वागत कर अल्पाहार देकर रवाना किया गया। उसके बाद पदयात्रा लोहिया का तिबारा पर पंहुंच रात्रि विश्राम कर शनिवार प्रातः वंहा से भोजन ग्रहण कर रवाना होगी। इसी तरह से आगे का सफर तय करते हुए यात्रा आठ सितंबर को टोंक जिले में स्थित जोधपुरिया धाम पंहुच भगवान देवनारायण मंदिर में ध्वज चढाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.