भामाशाह परिवार आगे आकर सहयोग करे ,अम्बेडकर भवन में कोचिंग सेंटर चालू करें - लोक टुडे न्यूज़

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मकराना । ( अब्दूल सलाम गैसावत) अम्बेडकर भवन मकराना में रविवार को अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम तानाणं की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई । जिसमें अम्बेडकर भवन निर्माण विकास को लेकर एक टीम गठित की गयी। जिसमें पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी जेठाराम बनिया ,पार्षद रामचन्द्र मलिंडा, एडवोकेट वैभवकुमार तिडदिया, हनुमान प्रसाद पिप्रालिया, महेश कुमार जाजोरिया, जुसरी रामस्वरूप ,गोरा बोरावड़ ,गोपाल बामनिया ,चावण्डिया, बिरदाराम नायक, कानाराम चौहान,देवला सूरजकुमार परिहार को नव निर्माण कमेटी के सदस्य बनाये गए । अध्यक्षता कर रहे गंगाराम तानाणं ने बताया कि भवन को तैयार करवाने की हम सब की जिमेदारी है ओर जिन्होंने अब तक कोई सहयोग नहीं किया वो भामाशाह परिवार आगे आकर सहयोग करे। जिससे अम्बेडकर भवन में कोचिंग, लाइब्रेरी चालू हो बच्चों को हमारे शिक्षाविद गुरुजन अलग अलग विषय पढ़ाएंगे तभी बच्चे आगे बढ़ सकेंगे। प्रो. जगनाथराम तिडदिया ने बताया कि कुछ भामाशाहों ने कमरे ओर बड़ा होल बनवाया है । मीटिंग में पार्षद गोविंदराम ,सूरज बरवड़, पार्षद मूलचंद बेसरवाडिया ,गुणावती, मंगनिराम बामनिया ,सोहनलाल दोलिया ,हनुमानराम आसोपिया, नाथूराम बेगड़ ,विमलकुमार इंदलिया ,नाथूराम बनिया, पूनमचंद परिहार, बुधाराम नायक, अर्जुनराम गांधी, जितेंद्रकुमार खती, एडवोकेट गोपाल अड्डानिया ,कैलासचन्द किरोड़ीवाल ,बरवाली भामाशाह कन्हैयालाल परिहार ,मजदूर यूनियन प्रदेश महामंत्री बंसीलाल बिझना महेशकुमार जाजोरिया आदि उपस्तिथ थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.