जोधपुर। (दयाल सिंह सांखला वरिष्ठ संवाददाता) खबर जोधपुर के हरिओम नगर झालामंड गांव से हैं, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति को इतना सदमा लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी ।इस पर कुड़ी थाना प्रभारी मय जाब्ता पहुंचे। एसडीम भी मौके पर पहुंचे ।प्रशासन ने व्यक्ति का शव कब्जे में कर लिया है अब शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौपा जाएगा। हादसे के बाद परिजनों का रो- होकर बुरा हाल है। आसपास बड़ी संख्या पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है। प्रथम दृश्टया हार्ट अटैक से मानी जा रही है। माना जा रहा है की आकाशीय बिजली करने से जिस तरह का धमाका हुआ, उसके साथ ही उसके डर और भय के कारण ही व्यक्ति की मृत्यु हो गई ,जो हार्ट अटैक के कारण हो सकती है। असल मृत्यु का कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगा।
- Advertisement -
- Advertisement -