बैरवा समाज डिग्गी कार्यकारिणी का  शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह सम्पन - लोक टुडे न्यूज़

सामाजिक एक्जूटता से ही विकास संभव है :लालाराम बैरवा

जयपुर । (सुरेश कुमार कांस्या संवाददाता ) सामाजिक एक्जूटता से ही विकास संभव है जिससे ही सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक विकास हो सकता है यह विचार अखिल भारतीय बैरवा समाज धर्मशाला समिति डिग्गी (टोंक) कार्यकारिणी का  शपथ ग्रहण  एव  सम्मान  समारोह   डिग्गी में  स्थित बैरवा धर्मशाला परिसर में  मुख्य अतिथि शाहपुरा  विधायक लालाराम बैरवा ने यहां व्यक्त किए।


वहीं ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने आपस में से प्रेम और भाई चारे की भावना का विकास होता है । यह बात समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी टोंक के जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद जोनवाल ने ने कही। विशिष्ट अतिथि अति पु उपाध्यक्ष राकेश कुमार बैरवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मणिनदर लोदी, श्यामलाल बैरवा ब्लॉक अध्यष सरवाड , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा सहलसागर, बैरवा सामाज के मालपुरा अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा ठेकेदार सुरजपुरा , पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल मेहरू,गणेश बैरवा छात्रावास अध्यक्ष टाडारायसिंह, की मौजूदगी में निवृतमान समिति अध्यक्ष प्रहलाद नारायण बैरवा ठेकेदार ने समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए । समिति अध्यक्ष प्रभुदयाल ठेकेदार कडिला , उपाध्यक्ष पंचूलाल बैरवा किरावल ,सचिव बजरंग लाल धवन, महामंत्री रामकरण बैरवा, कोषाध्यक्ष प्रहलादराय बीड, साहित कार्य कारिनी सदस्यों ने पदभार  ग्रहण किया। समारोह में धर्मशाला के विकास हेतु योगदान करने वाले भामाशाहों और सामाजिक कार्यकर्ता ओ को सम्मानित किया गया।समारोह का संचालन रामजील लाल बैरवा हाथकी ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.