खण्डेलवाल वैश्य समाज के परिचय सम्मेलन में कई जोड़ियां तय - लोक टुडे न्यूज़

भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती वरिष्ठ संवाददाता ) भरतपुर में जिला खण्डेलवाल वैश्य समाज भरतपुर-डीग के सानिध्य में जिला महिला संगठन द्वारा आयोजित खण्डेलवाल वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक, युवती परिचय सम्मेलन यू.आई.टी. ऑडिटोरियम कृष्णा नगर, मैं हुआ । भरतपुर में निदेशक समृद्ध भारत संस्थान सीताराम गुप्ता द्वारा संत सुन्दरदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश माठा, कार्यक्रम समन्वयक नैमचंद खण्डेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया, ओमप्रकाश खण्डेलवाल, महिला जिलाध्यक्ष ललिता तमोलिया, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कुसुम रावत, कार्यक्रम संयोजक नीतू पाटौदिया, जिला महामंत्री संदीप गांधी, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश खण्डेलवाल, युवा जिलाध्यक्ष गिरधारी खण्डेलवाल, मंत्री वेदप्रकाश वैद्य, महिला जिला महामंत्री रजनी नाटानी, ट्रस्ट अध्यक्ष प्रहलाद खण्डेलवाल, शहर अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता रारह वाले, शहर महिला अध्यक्ष अर्चना खण्डेलवाल, मंत्री सोनू खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे। परिचय सम्मेलन में कुल 148 युवक, युवतियों ने अपना मंच पर आकर परिचय दिया। इसमें राजस्थान सहित हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बैंगलोर आदि प्रदेशों के युवक, युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुम्हेर अध्यक्ष कैलाश नाटानी, नदबई अध्यक्ष उमेश पाटौदिया, सीकरी अध्यक्ष बृजेश, कांमा अध्यक्ष बृजेश, महिला संगठन इकाई अध्यक्ष कुम्हेर सीमा मेठी, जुरहरा अध्यक्ष संतोष भौरया, गोपालगढ़ अध्यक्ष सीमा गुप्ता, सीकरी अध्यक्ष प्रभा गुप्ता, नगर अध्यक्ष राधा खण्डेलवाल, नदबई अध्यक्ष नूतन मेठी, जनूथर अध्यक्ष सरोज माठा, राजेश मुसद्दी, घनश्याम ताम्वी, संतोष पंसारी, मनोज मेठी, दिनेश पीतलिया, जगमोहन पाटौदिया आदि सहित बड़ी संख्या में समाजबन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संदीप गांधी ने किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.